गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में जिला चयन समिति गढ़वा की बैठक की गई।
उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग गढ़वा में अनुबंध पर कार्यरत कर्मीयों के कार्यों का जायजा समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। मौके पर एक कर्मी (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) जिन्हें धारा 376 एवं पोक्सो एक्ट के तहत गढ़वा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया है, की सेवा समाप्त करने का अनुमोदन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि उक्त कर्मी को 1 वर्ष के अनुबंध पर जॉइनिंग दी गई थी परंतु कार्यकाल के दौरान ही उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया। विदित हो कि कार्यकाल के दौरान भी कर्मी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने, कर्मी के न्यायिक हिरासत में होने से कार्यालयी कार्य बाधित होने व हिरासत में लिए जाने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का ठीक प्रकार से उत्तर ना देने के कारण कर्मी की सेवा समाप्त करने का अनुमोदन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रथम प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवार की पूर्व कर्मी के स्थान पर नियुक्ति की जाए ताकि कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से चलाया जा सके
उक्त बैठक के उपरांत उपायुक्त ने जिले में ब्लड की उपलब्धता को लेकर ब्लड बैंक गढ़वा तथा जिले में कार्यरत एनजीओ रेड क्रॉस सोसाइटी, लायंस क्लब गढ़वा, जॉइंट्स ग्रुप गढ़वा समेत अन्य के सदस्यों के साथ चर्चा की।
मौके पर उपायुक्त ने जिले में ब्लड के वर्तमान स्टॉक, आखरी ब्लड डोनेशन के लिए लगाए गए कैंप की तिथि व उनके पास विभिन्न ब्लड ग्रुप की उपलब्धता का जायजा लिया तथा ब्लड डोनेशन के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ब्लड का स्टॉक अवश्य हो यह सुनिश्चित करें।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को देखते हुए प्लाज्मा डोनेशन भी आवश्यक है ऐसे में ब्लड डोनेशन के लिए आए लोगों तथा जिले के अन्य नागरिकों को भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जागरूक करें। उक्त कार्यों में इस बात का विशेष ख्याल रखें की डोनर की आयु 60 वर्ष से अधिक ना हो तथा वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं हों।
बैठक में उपायुक्त के अलावा चयन समिति के सदस्य यथा अपर समाहर्ता गढ़वा, सिविल सर्जन गढ़वा, जिला कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल गढ़वा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गढ़वा, जिले के विभिन्न एनजीओ से आए सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।