गढ़वा : युवा समाजसेवी अभिषेक तिवारी ने गढ़वा प्रखंड प्रशासन पर वृक्षारोपण के लिए लाए गए सैकड़ों पौधों को संरक्षित नहीं रख पाने के कारण सुखाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि समय रहते इन पौधों को ग्रामीणों के बीच वितरित किया गया और ना ही इसका देखभाल किया गया, जिससे पौधे बर्बाद हो गए प्रखंड प्रशासन की लापरवाही से जहां एक और आर्थिक नुकसान पहुंचा है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी क्षति पहुंची है क्योंकि इन पौधे को यदि वितरित कर दिया जाता तो इनसे पर्यावरण की सुरक्षा में काफी मदद मिलता।
इस संबंध में गढ़वा बीपीओ सुमित बड़ाईक ने बताया कि नर्सरी के द्वारा वितरण पूर्व ही कुछ पौधे खराब उपलब्ध कराए गए थे, जिसे देख कर लाभुकों ने इसे लेने से इंकार कर दिया था।
पौधे की आपूर्ति करने वाले नर्सरी को इसकी सूचना, पत्र के माध्यम से दिनांक 04.09.2020 को ही दे दी गई है।