गढ़वा : गढ़वा थाना के प्रखंड परिसर से बाइक की चोरी हो गई। घटना के संबंध में जोडा मंदिर गढ़वा ठाकुर बाड़ी रोड़ अरविंद केशरी ने बताया कि बाईक प्रखंड कार्यालय में खड़ा कर नया वाले भवन में गये थे, करीब 15 मिनट के बाद आ कर देखे तो हीरो होंडा पैशन प्रो. बाईक गयाब था। यह घटना गढ़वा के लिए नया नहीं है। ऐसी घटना गढ़वा के लिए कोई नई बात नहीं है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। गढ़वा जिला परिषद सदस्य साबिर अंसारी का भी बाइक चोरी हो गईं है जिसका अभी तक पता नहीं चला है।
भुक्तभोगी गढ़वा थाना में आवेदन दे दिया है। पुलिस मामले की छानबिन कर रही है।