गढ़वा : धुरकी अवस्थित हाजी नईमुल हक डिग्री कॉलेज में SVEEP के तहत लोकसभा 2024 चुनाव से संबंधित सभी शिक्षकों एवं छात्रों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों को EVM, VVPAT की विश्वसनीयता पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके फंक्शन एवम सुरक्षा के बारे में भी बताया गया।

कार्यक्रम के दरमियान प्रतिभागियों के बीच सांप-सीढी का खेल आयोजित कर जागरूक किया गया। प्रतिभागियों को एक-एक मत का महत्व बताया गया एवम दिनांक- 13.05.2024 को सबसे पहले मतदान में भाग लेकर अपना कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि आपका एक-एक मत देश के विकास में महत्व भूमिका निभाएगा। कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव कुमार मेहता जी ने सभी को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

उक्त कार्यक्रम में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया।