गढ़वा : गढ़वा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। तथा मतदाता से मतदाता सूचना रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मतदान केंद्र संख्या 118 के मतदाता कुमार नरेंद्र नारायण प्रखंड विकास अधिकारी गढ़वा को बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची दिया गया। बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को बतलाया जा रहा है कि आगामी 13 मई को निर्धारित चुनाव तिथि के दिन आप अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करें। बीएलओ के द्वारा अपने मतदान क्षेत्र के एएसडी मतदाताओं की पहचान की जा रही है। जो क्षेत्र में नहीं रहते हैं, या जिनकी मृत्यु हो गई है। वैसे लोगों की बीएलओ के द्वारा अलग से सूची तैयार की जा रही है।