मझिआंव : घायल थाना क्षेत्र के आमर गांव के समीप बैरवदानी कनवाह के समीप दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान पलामू जिला के कोसियारा गांव निवासी जनेश्वर राम के 35 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी एवं बिहार के नौहट्टा गांव निवासी राजकुमार राम के 28 बच्चे पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई। घटना के संबंध में घायल मनीष कुमार ने बताया कि मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका कुमारी को बीएड का एग्जाम दिलवा कर डाल्टनगंज से अपने गांव कोसियारा जा रहा था। इसी बीच आमर गांव के समीप कनवाह के पास मझिआंव से गढ़वा की ओर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होकर मेरे मोटरसाइकिल में टकरा गया।
जिसमें गिरकर हम सभी लोग घायल हो गए। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक धक्का मारते हुए फरार हो गया।
वहीं दूसरी घटना में कांडी थाना क्षेत्र के चोराटी घाट में एक टेंपो के पलटने से उसपर से गिरे सामान के चपेट में आने से पीछे से जा रहा मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। घायल मोटरसाइकिल चालक की पहचान घोड़दाग गांव निवासी सूर्यदेव राम के लगभग 40 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार रवि के रूप में हुई। घटना के संबंध में घायल गुड्डू कुमार रवि ने बताया कि मैं अपने गांव घोड़दाग से अपने साला अक्षय कुमार के साथ एक मोटरसाइकिल से कांडी जा रहा था। चोराटी घाट पर पहुंचते ही आगे से जा रही सामान से लदा टेंपो डिवाइडर से टकराकर पलट गया और उस पर लदा सामान मेरे ऊपर गिरा और मैं घायल हो गया। घायल मनीष कुमार एवं गुड्डू कुमार रवि को एक्स-रे कराने हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।