गढ़वा : वरूण बिहारी, भाकपा माले के विधानसभा प्रत्याशी द्वारा DCC-1950 के टॉल फ्री दूरभाष पर प्राप्त शिकायत के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के द्वारा उपलब्ध कराए गए जांच प्रतिवेदन के आलोक में श्री आलोक कुमार, प्रखंड समन्वयक (पंचायत राज स्वशासन परिषद) प्रखंड भवनाथपुर का स्थानांतरण 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से अन्यत्र भंडरिया प्रखंड में कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इनके रिश्तेदार राजनीतिक दल से संबंधित हैं एवं बतौर प्रखंड समन्वयक यह पिछले सात वर्ष से उक्त कार्यालय में पदस्थापित थे, इसी परिप्रेक्ष्य में प्राप्त शिकायत के आलोक में इनका स्थानांतरण किया गया है।