कांडी : थाना क्षेत्र के चोका गांव निवासी नरेश शाह का 26 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार शाह की मौत तीन दिन पूर्व यूपी के गोरखपुर में संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतक छोटू कुमार का शव शनिवार की सुबह 9 बजे निजी एंबुलेंस द्वारा पैतृक आवास चोका लाया गया। शव को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
इस संबंध में मृतक के पिता नरेश शाह ने बताया कि मृतक छोटू कुमार छह माह पूर्व अपने घर से हैदराबाद में कारपेंटर का काम करने के लिए गया हुआ था। वह हैदराबाद के नाच राम बाबा नगर स्थित एक प्लांट में कारपेंटर का काम करता था। उसी प्लांट में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी रिंकी देवी पति विनय कुमार सिंह के साथ उसका काफी दिनों से दोस्ती चलता था।
एक सप्ताह पूर्व रिंकी की बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद से गोरखपुर गया था। वह रिंकी देवी, विनय कुमार सिंह, रिंकी का भाई मनीष कुमार के साथ गोरखपुर गया था। परंतु एक-दो दिन बीतने के बाद घर के परिजनों को सूचना दिया गया कि आपका पुत्र छोटू कुमार शाह का मोटरसाइकिल दुर्घटना से मौत हो गया है। परंतु परिजनों का कहना है कि मेरे पुत्र का मौत मोटरसाइकिल दुर्घटना में नहीं हुआ है, उसे साजिश के तहत उन्हीं लोगों के द्वारा हत्या किया गया है।
मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार को सोन नदी घाट पर कर दिया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या लोग शामिल हुए।