मेराल : पुलिस ने हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव निवासी स्व. केश्वर चौधरी का पुत्र बीरबल चौधरी 23 वर्ष एवं रेजो गांव निवासी राजेंद्र चौधरी का पुत्र अवधेश चौधरी 24 वर्ष दोनो साथ में आर्म्स लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसकी जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। उनके निशानदेही पर एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों युवकों के विरुद्ध भादवि की धारा 25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।