गढ़वा : गढ़वा शहर के वार्ड संख्या 11 शिवपुरी मोहल्ले के हनुमान उपासना मंदिर अध्यक्ष केके यादव एवं सचिव मुरारी पांडेय ने द्वारा बयान जारी कर कहा गया है कि श्री हनुमान उपासना मंदिर में विगत महीनों में तीन चार बार चोरी हो चुकी है। सभी चोर पकड़े गए हैं। यह हनुमान जी की कृपा रही है।
वर्तमान स्थिति में इस मोहल्ले में प्रतिदिन गश्ती की जरूरत है। हम लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि इस क्षेत्र में संध्या समय कम से कम एक बार निश्चित रूप से गश्ती लगाया जाए, ताकि अपराधियों एवं मनचलों में भय बना रहे।
क्योंकि मंदिर से उत्तर साइड में लड़की स्कूल है, इस गर्ल हाई स्कूल में जब छुट्टी होती है, उस समय चमारी मिस्त्री के घर के सामने काफी मनचले घूमते रहते है, इन लोगों पर भी अंकुश लगाना नितांत आवश्यक है।