सगमा :
इक्यावन गरीब बहनों की शादी विपक्षी नहीँ पचा पा रहे है गरीब बिटिया की शादी पर भी घटिया किस्म का राजनीत किया जा रहा है जो घोर निंदनीय होने के साथ बहुत ही शर्मनाक है ।
उक्त बातें छेत्रिय विधायक भानु प्रताप साही ने सगमा प्रखण्ड के सोनडीहा गाँव स्थित मलिया नदी पर उच्चस्तरीय पूल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही ।
विदित हो कि सगमा प्रखण्ड में सोनडीहा दक्षिण गांव के बीचों बीच होकर बहने वाली मलिया नदी पर ग्रामीणों के द्वारा चिरपरिचित मांग को देखते हुए इसकी निर्माण का शिलान्यास किया गया है ।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप साही कहा सोनडीहा दक्षिण गांव मलिया नदी के कारण दो भागों में विभक्त था ।
।ग्रामीणों को सबसे अधिक कठिनाई बारिस के दिनों में उठाना पड़ता था ।
उक्त स्थल पर पूल निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा किए गए मांग के अनुरूप आज इस उच्च स्तरीय पूल का शिलान्यास किया जा रहा है ।
ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा दो करोड़ अस्सी लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस पूल का निर्माण सीघ्र पूरा करने को लेकर विधायक ने सभा स्थल पर ही विभाग के सहायक अभियंता के साथ ही पूल निर्माण करने वाली सिवा कंट्रक्शन के संवेदक से सात माह के भीतर पूल निर्माण पूरा करने का भरोसा भी दिलवाया ।
उक्त कार्यक्रम में विधायक भानु प्रताप साही ने अपने विपक्षियों के ऊपर जोरदार हमला करते हुए कहा कि चुनाव को बयार को देखते हुए दो जोड़ी भाई जी व भाई जान घुमघुमकर हमारे ऊपर उल्टा सीधा बयान देते चल रहे हैं बिना नाम लिए उन्होंने छोटे राजा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने बिसुनपुरा में भाषण देते हुए कहा की भानू प्रताप साही के द्वारा टाउनशिप में इक्यावन बहनों की शादी के नाम पर धन की उगाही किया गया है मैं सीन ठोक कर कह रहा हूँ कि छेत्र के लोगो ने अपने ईक्षा के अनुसार एक एक मुठी चावल दाल एक एक रुपया सहयोग किया गया है इसी सहयोग के कारण ही 51 गरीब बहनों की शादी राजकुमारी की तरह सम्पन्न कराया गया उक्त सादी को जमीनदारी प्रवृति को लोगों को नही पच रहा है छोटे राजा केवल गरीबो के मसीहा होने का ढोंग करते हैं गरीबो के प्रति इतनाही लगाव रहता तो 51 गरीब बहनों की शादी में कम से कम 51 पता सिंदूर भी भेजने की हिम्मत नहीं हुआ ।
इस अवसर पर शिलान्यास सभा को संबोधित करने वालो में सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद यादव पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव का नाम शामिल है जबकि इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ट नेता भगत दयानंद यादव अनिल चौबे राजेस जयसवल विधायक प्रतिनिधि धर्मजीत यादव बबलू ठाकुर राजेस बैठा राजु गुप्ता बुधन शाह दसरथ बैठा रविरंजन यादव मानस प्रवक्ता रामेन्द्र मिश्रा राम किसोर यादव आशीष विष्वकर्मा का नाम शामिल है कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने किया ।