भवनाथपुर : -
भवनाथपुर में ग्राम गाड़ी योजना के तहत शुक्रवार से बस सेवा शुरुआत हो गया। बस के संचालक मनोज शुक्ला ने बताया कि झारखण्ड उतर प्रदेश के सिमावर्ती खरौंधी प्रखण्ड के बोदार से लेकर अनुमंडल श्रीबंशीधर नगर तक यह बस चलेगी। पूरे दिन भर में तीन चकर यह सब सेवा देगी। बस में छात्र, दिव्यांग, वृद्धजन एवं विधवा माता बहनों को मुफ्त सफर कर सकेंगे। बाकी जेनरल लोगों को जो किराया बाकी बसों में लगता है वही लगेगा। बताते चले कि मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने बुधवार को मोहराबधी मैदान से 83 बसों को ग्राम गाड़ी योजना के तहत हरी झंडी दिखाकर योजना का सुरुआत किया था। सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना के तहत छोटे से गांव से शहर को जोड़ना।
जिस गांव का बेहतर विकास हो सके।
पंडरिया निवासी स्यामसुंदर मेहता के अथक मेहनत से बंजर भूमि के ऊपर पेड़ पौधा लहलहा रहा है ।करीब दो एकड़ भूमि पर फलदार ,इमारती पेड़ के साथ साग सब्जी की अच्छी खेती की जा रही है ।जबकि पानी की समस्या होते हुए भी तीन सौ मीटर दूरी से पेंपिंग सेट के द्वारा पानी लाकर सिंचाई करते है ।श्याम सुंदर मेहता ने बताया की तीन वर्ष पूर्व उक्त जमीन पर खेती करने के लिए प्रयास किया था ।काफी खर्च और मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिली ,वर्ष 22 में मनरेगा से बागवानी योजना मिलने के बाद आर्थिक सहयोग मिलते ही दुबारा प्रयास से सफलता मिली ।अभी फलदार पेड़ में आम ,अमरूद ,पपीता ,नींबू ,काजू ,इमारती लकड़ी में सागवान ,सिसम ,महुवा ,सहित सैकड़ों पेड़ तैयार हो रहे है ।
सब्जी में गोबी ,गाजर ,टमाटर ,बैंगन ,के साथ अन्य खेती भी कर रहे है ।कहा की दो वर्षो में सभी फलदार पेड़ और इमारती पेड़ पूर्ण रूप से तैयार दिखने लगेंगे सरकार के द्वारा अन्य सहयोग की अपेक्षा मिला तो और बेहतर तरीके से खाली पड़े जमीन पर भी खेती कार्य करने में सहयोग मिलेगा ।
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए गुलदस्ता एवं डायरी देकर स्वागत किया। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि तमाम गैर कानूनी कार्यों पर अंकुश लगाया जाएगा साथ ही अपराधियों पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता होगी।कहा कि थाना क्षेत्र के लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें एवं थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखने में पुलिस की सहायता करें, किसी भी तरह का समस्या होने पर तुरंत थाने को सूचित करें सभी समस्याओं का समाधान होगा।
इस मौके पर विजय राउत, शमशेर अंसारी,अजमुद्दीन अंसारी, शैलेंद्र यादव उपस्थित थे।
आठ माह बाद विधान सभा चुनाव होगा भाजपा की सरकार बनेगी बाबू लाल मरांडी के मुख्य मंत्री बनते ही 45 घंटे के अंदर निजी कार्य के लिय बालू फ्री होगी ।और स्कूली छात्रों का ड्रेस भी पुराना बुलू सार्ट और नीली पेंट स्कूली छात्र को मिलेगा ।उक्त बाते विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को प्रखंड में करीब 15 करोड़ रूपये की लागत से होने वाली तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला भूमि पूजन कर तथा नारियल फोड़कर रखी। जिसमे अरसली दक्षिणी पंचायत में साढ़े सात करोड़ की लागत लगने वाली नल जल योजना, भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में छः करोड़ पांच लाख रूपये की लागत से बीडीओ, सीओ व अन्य कर्मियों का स्टॉफ क्वार्टर तथा मकरी पंचायत के बगही नदी में 81 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सीरीज चेक डैम का शिलान्यास बुजुर्गो अभिभावको के हाथो भूमि पूजन कर तथा नारियल फोड़कर कराया।
मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि अरसली दक्षिणी में पदाधिकारियों की गलती से नल जल योजना छूट गई थी, इसके बाद डीपीआर तैयार कराने के बाद इसकी स्वीकृति कराते हुए साढ़े सात करोड़ की लागत से नल योजना का शिलान्यास कर क्षेत्र के 2 हजार लोगो को पेयजल हेतु घर घर पानी पहुंचाने के लिए। आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के क्षेत्र में अग्रसर है। पहले गाँव की महिलाऐं घर के काम काज के लिए अपने घर से दूर चपाकल या कुआँ पर पानी के लिए जाते थे, लेकिन पीएम मोदी ने गाँव की महिलाओं को इज्जत देने के लिए जल जल योजना से घर घर पानी पहुंचाकर उन्हें मान सम्मान देने का काम किया है। कहा कि असरसली बनखेता गाँव से बुका होते हुए प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क निर्माण हेतु जमीनी अड़चन को दूर कर लिया गया है, और अविलंब इसका भी शिलान्यास किया जायेगा।
प्रखंड मुख्यालय परिसर में छः करोड़ पांच लाख रूपये की लागत से का शिलान्यास भूमि पूजन कर किया। कहा कि यहाँ आवास नही होने के चलते प्रखंड के अधिकारीयों को दूसरे जगह रहना पड़ता था, अब इस कैंपस में बीडीओ, सीओ और अन्य अंचल व प्रखंड कर्मियों के आवास बन जाने से प्रखंड क्षेत्र के लोगो को किसी भी काम के लिए अधिकारीयों का इंतजार नही करना पड़ेगा। कहा कि बगही नदी पर चेक डैम बनने के बाद पानी का लेयर बढ़ जायेगी तथा इस क्षेत्र के किसानो का सैकड़ो एकड़ फसलयुक्त भूमि सिंचित होगी। कहा आज जो कुछ जमीन में किसानों की हरियाली दिख रही है उसका कारण है की मेरे कार्यकाल में भगोडीह ग्रिड त्यार होने के बाद किसानों को 20 घंटे बिजली मिल रही है किसान डीजल के बजाय बिजली से मोटर चला रहे है ।
आने वाले समय में बगही नदी पर पुल का निर्माण भी कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लगा हुआ झंडे को देख कर भागने वाले पदाधिकारी जब आठ महीने के बाद भाजपा का सरकार बनेगी तो उन्हें यहाँ आना होगा नही तो उन्हें झारखंड से भागना पड़ेगा। कहा कि अबुआ आवास में गरीबो को दरकिनार कर सरकारी नौकरी, चार पहिया और पांच एकड़ भूमि वालो अबुआ आवास दिया जा रहा है, मैं उन्हें बता देना चाहता हु कि भाजपा की सरकार बनते ही अबुआ के बबुआ सलाखों के पीछे होंगे। कहा जेएमएम सरकार में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी इस कदर बढ़ गई है, कि जनता त्राहिमाम कर रही है, उन्होंने कहा कि जब आठ महीने के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनने के 45 घण्टे के अंदर घरेलु कार्यों के लिए बालू मुफ्त किया जायेगा।
कार्यक्रम को लातेहार विस प्रभारी भगत दयानंद सोनी, अनिल चौबे, ब्रजेश चौबे ने भी की। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने की। इस मौके पर संवेदक अनंत दुबे ,रवि दुबे ,पार्टी के प्रदीप यादव, बिपिन चौबे, भानु गुप्ता, लल्लू ठाकुर, धनंजय साह, निरंजन पाठक, सुनील सिंह, रवि पाल सहित लोग उपस्थित थे।