नूतन टीवी टीम गढ़वा :
सगमा
अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिस्ठा के बाद मेरे घर राम आए हैं कि धुन पर थिरके प्रखण्डवासी निकली भव्य सोभा यात्रा ।
गौरतलब है कि अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस खुसी में प्रखण्ड के अलग अलग गाँव मे भव्य सोभा यात्रा निकाली गई वही पूजा पाठ के बाद जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया ।
उक्त आयोजन में रामभक्तों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी को अंजाम दिया जबकि इस इस सुभ घड़ी की प्रतीक्षा में बैठे लोगों ने सोभा यात्रा के दौरान भक्ति भाव के साथ डीजे की धुन पर मेरे घर राम आए हैं कि धुन पर जम कर लोगो ने डांस किया ।
सोभा यात्रा में उत्साह का आलम यह था कि क्या बूढ़े नौजवान बच्चे भी एक साथ मिलकर नाचते गाते देखे गए ।
इस मौके पर प्रखण्ड के मकरी बीरबल सगमा सोनडीहा सारदा बेलिया कटहर कला व खुर्द घघरी दुसैया गांव स्थित मंदिरों में विधि विधान से पूजा पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया था जबकि बीरबल सूर्यमंदिर पर आरएसएस विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा विशेष रूप से तैयारी की गई थी जिसमे उपस्थित भारी भीड़ को अयोध्या धाम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सीधा प्रसारण दिखाया गया । इस विश्व विख्यात कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से धुरकी थाने की पुलिस गश्त कर रही थी ।
उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में मुख्यरूप से पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव श्री राम सेवा समिति के रामजन्म गुप्ता भाजपा के मण्डल अद्यक्ष दिलीप यादव युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष धनञ्जय यादव पार्टी के वरिष्ट नेता राजेस जयसवल विधायक प्रतिनिधि धर्मजीत यादव बबलू ठाकुर राजेस बैठा कमेस्वर गुप्ता रामचन्द्र साह रविरंजन यादव निर्जय कुमार रजक सीताराम रवानी आसिष विष्वकर्मा मनिसंकर विष्वकर्मा मुखिया तेजलाल भुईया असोक राम मुखिया कलावती देवी राजेन्द्र राम का नाम शामिल है ।
-भव्य शोभायात्रा में शामिल रामभक्त
श्री बंशीधर नगर-
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय में हिन्दू सेना,श्रीराम सेना,बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के द्वारा भव्य व आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल लोगों द्वारा जय श्री राम के जयघोष से पूरा अनुमंडल मुख्यालय गूंज रहा था.शोभायात्रा गोसाईबाग स्थित लालाबागी हनुमान मंदिर परिसर से निकलकर मुख्यमार्ग से होते हुये भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक गया तथा पुनः वापस होकर सम्पन्न हो गया.हिन्दू सेना द्वारा निकली शोभायात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, विकास स्वदेशी,ओमप्रकाश गुप्ता,लक्ष्मण राम,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, कन्हैया चौबे,विनय प्रताप देव,हिन्दू सेना के विनीत कुमार शरद,श्रीराम सेना,बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनन्त प्रताप देव,मुक्तेश्वर पांडेय,विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गौरव पांडेय,रमेश चंद्रवंशी, ओमप्रकाश चौबे,जिप सदस्य बाला रानी,नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष लता देवी,झामुमो नेत्री उषा देवी,किरण देवी,मुखिया कुमारी रेखा,कामेश्वर प्रसाद,संजीत कुमार,श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर,राजेश जायसवाल, मिक्की जायसवाल, रितिक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.इधर अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाबा बंशीधर मंदिर,राजा पहाड़ी स्थित शिवमन्दिर, भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर,हेन्हों मोड़ स्थित शिव व माँ दुर्गा मंदिर सहित सभी मंदिरों को आकर्षक फूल मालाओं से सजाकर विशेष पूजा अर्चना किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया.विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिख रही थी।
मेराल
प्रखंड मुख्यालय सहित गांव गांव तथा टोले-टोले में बहु प्रतीक्षित,राम मंदिर निर्माण तथा भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर पर भजन कीर्तन, अखंड कीर्तन, जुलुस, रैली सुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शहर से लेकर गांव गांव का वातावरण भक्तिमय तथा आनंदमय रहा, बूढ़े बुजुर्ग, महिला पुरुष बच्चे सभी धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।मेराल मे मां शायर देवी धाम संचालन समिति के द्वारा भव्य जुलुस, बाइक रैली, भजन कीर्तन भंडारा का आयोजन किया गया। जुलूस देवी धाम से प्रारंभ होकर नेनुआ मोड़ हॉस्पिटल चौक, बस स्टैंड बाजार टोला से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। देवी धाम संचालन समिति द्वारा प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
दीपमाला कुमारी ने लोगों को ऐतिहासिक प्रतीक्षा पूर्ण होने तथा भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगों को बधाई दी तथा कहा कि भगवान राम के चरित्र को जीवन में अपनाना है। उन्होंने "मेरी जिंदगी के भाग सारे खुल जायेंगे" गा कर लोगों को भाव विभोर किया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन पर सभी देशवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र को अपने-अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। हासनदाग लातदाग, मे भी, अखंड कीर्तन जुलूस कर तथा भंडारा का आयोजन किया गया इसके अतिरिक्त बाना रेजो संगबरिया दुलदुलवा, दलेली, विक्ताम, गोंदा, करकोमा, बिछियादामर,गेरुआ, पेस्का ओखरगाड़ा,चचेरिया,पढुआ, अरंगी, खोरीडीह अकलवाणी,लगमा, आदि गांव में भजन कीर्तन अखंड कीर्तन जुलूस तथा भंडारे का आयोजन किए जाने की सूचना है।
शाम के समय प्रायःसभी घरों में हिंदू धर्मावलंबियों ने दीप जलाकर खुशी मनाई गई।क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए मेराल पुलिस सक्रिय थी।
[22/01, 5:36 pm] Yasin Meral: मेराल।अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने पर इस ऐतिहासिक पल को याद हर बनाने के लिए मेराल के थाना प्रभारी नीतीश कुमार द्वारा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर वाटिका में कल्पतरु का पौधा लगाया गया। बंशीधर नगर न्यूज़ के प्रधान संपादक धीरेंद्र चौबे द्वारा कल्पतरु का दुर्लभ पौधा उपलब्ध कराया गया जो लोगों का मनोकामना पूर्ण करने वाला माना जाता है। इस अवसर पर पंडित दिनेश पाठक बलराम शर्मा भारत भूषण तिवारी विवेकानंद चौबे ब्रजेश कुमार मिश्रा, आरक्षी राजू दुबे संजय प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि कल्पतरु का पौधा लोगों का मनोकामना पूर्ण करने वाला होता है। उन्होंने अन्य लोगों से भी पौधा लगाने का आग्रह किया ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्राकृतिक संतुलन बना रहे।
रमना- अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। मानस मंदिर के प्रांगण से निकाली गयी शोभा यात्रा नीचे बाजार स्थित दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचकर समाप्त हो गयी। जुलूस में शामिल रामभक्तो की ओर से लगाये जा रहे जय श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। जुलूस के दौरान सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठाने स्वतःस्फूर्त बंद थी।
जुलूस में शामिल भगवा वस्त्र में सुसज्जित महिला एवं पुरुषों की भीड़ देखते ही बन रही थी। इस दौरान हो रही आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा से श्रीरामोत्सव के आनंद दुगुणा हो रहा था। इस अवसर पर युवा शक्ति ग्रुप,दुर्गा मंदिर,मानस मंदिर एवं मां चतुर्भुजी मंदिर सिलीदाग की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया था। जहाँ श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ संजय कुमार,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा,रमना मुखिया दुलारी देवी,मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा,अजित सोनी,बलजीत सोनी,पंकज सिंह,जोखू सिंह,वीरेंद्र गुप्ता,दिनेश गुप्ता,मुन्ना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इधर मुख्य बाजार, सड़क, गली, आवास, दुकान, प्रतिष्ठान समेत तमाम जगह भगवा ध्वज से पट गये थे।
बाजार स्थित दुर्गा मंदिर,मेनरोड़ स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर, सुखड़ा शिव मंदिर ,बगौन्धा हनुमान मंदिर सहित सभी देवस्थलों को फुल मालाओ से सजाया गया था। जहा शाम को दिया जलाकर दीपोत्सव मनाया गया।।टंडवा और रोहिला के देवी मंदिर में अखंड किर्तन का आयोजन किया गया।मुख्यालय के अलावे बहियार कला,बहियार खुर्द,टंडवा,कर्णपुरा,मड़वनिया, सिलीदाग,गम्हरिया,बुलका,भागोडीह और हरादाग कला में भी कई स्थानों पर जुलूस निकालते हुए हरि राम संक्रितन का आयोजन किया गया था।

चिनिया प्रखण्ड मुख्यालय में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। चिनिया महावीर मंदिर के प्रांगण से निकाली गयी शोभा यात्रा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर होते हुए पुनः महावीर मन्दिर पहुंचकर समाप्त हो गयी।
जुलूस में शामिल रामभक्तो की ओर से लगाये जा रहे जय श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। जुलूस के दौरान सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठाने स्वतःस्फूर्त बंद थी। जुलूस में शामिल भगवा वस्त्र में सुसज्जित महिला एवं पुरुषों की भीड़ देखते ही बन रही थी। इस दौरान हो रही आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा से श्रीरामोत्सव के आनंद दुगुणा हो रहा था। इस अवसर पर चिनिया समाजसेवी बाल्मीकि गुप्ता जी के द्वारा की ओर से राम भगतोके बीच 500 भगवा गमछा का वितरण एवम विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था। जहाँ श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर चिनिया थाना प्रभारी राजबलभ कुमार यादव अपने दल बल के साथ उपस्थित थे, वहीं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद,मन्दिर के पुरोहित राकेश कुमार पाठक, बैजनाथ साह, रामजन्म साह, कपिल प्रसाद,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इधर मुख्य बाजार, सड़क, गली, आवास, दुकान, प्रतिष्ठान समेत तमाम जगह भगवा ध्वज से पट गये थे।बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, चिनिया थाना परिसर में शिव मंदिर, हनुमान मंदिर ,सहित सभी देवस्थलों को फुल मालाओ से सजाया गया था। जहा शाम को दिया जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा।। मंदिर में अखंड किर्तन का आयोजन किया गया। चिनिया प्रखण्ड मुख्यालय के अलावे रनपुरा, खुरि,डोल , बरवाडीह, राजबांश, हेताडकला सहित अन्य आस पास के कई स्थानों पर जुलूस निकालते हुए हरि राम संक्रितन का आयोजन किया गया।

भवनाथपुर
अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के औसर पर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मंदिरों में राम नाम पूरा दिन गूंजता रहा।
मंदिरों में भजन कीर्तन, रामलीला, भंडरा, पूजा पाठ, हवन कर पर्व की तरह मनाया। इस औसर पर विधायक भानु प्रताप शाही ने क्षेत्र के सभी मंदिरों में पहुंच कर राम भक्तों का हौसला अफजाई किया। टाउनशिप हनुमान मंदिर में कमेटी के द्वारा 24 घंटे के अखंड कीर्तन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा राम भक्तों के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भगवान राम कोर्ट कचहरी सहित चौवालीस तरह की लड़ाई लड़ते हुए पांच सौ साल बाद वनवास से अयोध्या आपने जन्म भूमि पर वापस आज लौटे हैं। इस मौके पर सभी लोगो से कहा कि भगवान राम के स्वागत में अपने घर-घर मे दिप जलाए।
वहीं बनखेता स्थित दुर्गा मंदिर में रामलीला मंच का उद्धघाटन आरती उत्तर कर एवं फीता काट कर किया। टाउनशिप दुर्गा मंदिर में 6घंटे का अखंड, कीर्तन के आयोजन के बाद हवन के साथ समापन हुआ साम को सैकड़ों भक्तो द्वारा मंदिर में हजारों दीप जलाया गया ।जिसमे सम्पूर्ण पूजा में भाजपा नेता कन्हिया चौबे के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर का पूजा सम्पन कराया गया ।कीर्तन मंडली को सिंदुरिया मुखिया नंद लाल पाठक के द्वारा अंगवस्त्र देकर समानित किया गया ।प्रखण्ड कार्यालय के समीप शिव मंदिर में भाजपा नेता संजय यादव के नेतृत्व में रुद्राविसेक शिव मंदिर के कमेटी के सदस्य सुरेश राउत, अनिल राउत, अजित यादव, अनिल रावत, नंदलाल यादव, अमृत यादव, सामिल थे।
टाउनशिप हनुमान मंदिर के सदस्य अजय सोनी, मुखिया नंदलाल पाठक, पूर्व मुखिया राजेश गुप्ता, ध्रुवीनारायण दुबे, प्रेमप्रकाश रमन, दिवाकर चौधरी, लालबाबू गुप्ता, विजय जायसवाल, संतोष चंद्रवंशी, प्रदीप गुप्ता, संतोष चंद्रवंशी, जितेंद्र पासवान सुनील गुप्ता वहीं बनखेता दुर्गा मंदिर कमेटी के सदस्य भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिसोर यादव, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र साह, लालबिहारी यादव, सुनील यादव, संजय यादव, अभिमन्यु यादव सहित कई लोगो का सहयोग रहा।
विशुनपुरा
पूरा प्रखंड हुवा राम मए।
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे इलाके में जगह जागह पर मंदिरों में अखंड कीर्तन व झांकी निकाली गई।
वही विसुनपुरा के नव युवक संघ कमिटी के द्वारा शोभायात्रा भब्य जुलूस निकाली गयी।
जुलूस में कमिटी के सदस्यों सहित आस पास के सैकड़ो रामभक्त शामिल हुये।
यह जुलूस नयी बाजार स्थित हनुमान मंदिर से चलकर पुरानी बाजार, गांधी चौक, टेम्पू स्टैंड, अपर बाजार होते हुये लाल चौक पहुची।
वही दवनकारा से चलकर आयी जुलूस के साथ मिलान किया गया।
इसके बाद लाल चौक से चलकर पोखरा चौक स्थित विष्णु मंदिर पहुची। जहाँ हनुमान चालीसा का भजन किया गया। उसके बाद जुलूस को विष्णु मंदिर प्रांगण में समाप्त किया गया।
इस शोभायात्रा सह जुलूस में पूरे रास्ते जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा था।
वही प्रखंड के मझिगांव इस्थीत हनुमान मंदिर, सारों गांव के हनुमान मंदिर, कमता गांव के मां अष्टभूजी मंदिर, पिपरिकला के हनुमान मंदिर सहित प्रखंड चितरि, हुरही, सरांग, अमहर, महुली, कोचिया, संध्या सहित निभिन मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।
साथ ही साथ प्रत्यक घरों में द्विप प्रज्वलित कर दिपावली की तरह पूरे घरों को रौशनी से पाट दिया गया। तथा महा प्रसाद का वितरण भी किया गया।
जुलूस को लेकर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अपने दल बल के साथ कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था नजर आई।
वही नवयुवक कमिटी के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही जुलूस शांति पूर्ण हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ।
जुलूस में विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, रविन्द्र मिश्रा, जितेंद्र दीक्षित, रंजन कुमार, माणिक गुप्ता, सोनू गुप्ता, विकास कुमार सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।
[22/01, 6:27 pm] Sanjay Yadav: गढ़वा भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा माँ गढ़देवी मंदिर में अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में हवन का कार्य किया गया भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम भक्तों के द्वारा हवन कार्य किया गया अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा बहुत ही हर्ष और उल्लास लोगों में है जो जहां पर हैं वहीं पर भगवान की आराधना कर रहे हैं अपने स्तर से पूजा पाठ कर खुशियां मना रहे हैं पूरा देश आज झूम रहा है गढ़वा में आज बहुत सारे संस्था के द्वारा शोभायात्रा भंडारा मानव झांकी का कार्य किया जा रहा है हवन कार्य में उपस्थित अध्यक्ष उमेश कश्यप ओमप्रकाश तिवारी गौरीबिंद धनंजय गोंड विनोद जायसवाल प्रवीण जायसवाल धनंजय अग्रवाल संतोष कश्यप मुकेश कश्यप अंजली गुप्ता मीना गुप्ता उषा देवी ममता कश्यप शोभा कश्यप प्रीति कश्यप टिंकू गुप्ता अन्य रामभक्त उपसक थे।
मझिआंव: मझिआंव एवं बरडीहा हुआ राम मय: अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड तथा नगर पंचायत में भक्ति की बयार बही ।जिधर भी नजर घुमाए "राम ही राम" तथा मंदिरों को तथा शहरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यह सौभाग्य 500वषॅ के बाद हम सभी को प्राप्त हुआ है।सभी मंदिरों एवं देव स्थानों पर पूजा अर्चना -कीर्तन -भजन तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।वही राधाकृष्ण मंदिर परिसर में महंत केशव नारायण दास के नेतृत्व में रामचरित रामायण पाठ का आयोजन 24घंटा के लिए किया गया। तथा मुख्य रूप से नगर पंचायत के राधा कृष्ण मंदिर, बाजार में स्थित राम जानकी अखाड़ा के समिप,तथा सोनपुरवा के आच्छों डीह दुर्गा मंदिर,रामपुर शिव मंदिर ,मोरबे हनुमान मंदिर, बुढ़ी खाड़ हनुमान मंदिर,अखौरी तहले बरडीहा ,जीका, सुखनदी सहित दोनों प्रखंड के लगभग सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई,तथा अखौरी- तहले ,दलको मंदीर में एवं बभनी,बरडीहा में जुलूस निकाली गई ।
तथा भंडारा का आयोजन किया गया। भंडार का आयोजन राधाकृष्ण मंदिर, दुर्गा मंदिर,राम जानकी अखाड़ा समिति,बलौक रोड ,तीन मुहाने पास ,अखौरी तहले ,आच्छों डीह सहित कई अन्य स्थानों पर भंडारा का आयोजन किया गया।तथा लोगों के द्वारा जमकर आतिशबाजी की तथा अपने -अपने घरों में घी के दिए जलाए,तथा खुशहाली में मिठाईया बांटी ,तथा जमकर खुशी मनाया, ऐसा लग रहा था मानों दीपावली आई हो। इस कार्यक्रम में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।वही इस शुभ कार्य में दुसरे समुदायों के लोगों के द्वारा भी शामिल होकर सहयोग किया गया।जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह,थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ,पवन कुमार तथा दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ शतीश भगत,विजय राम, सीओं रामजी प्रसाद गुप्ता, कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थी।