सगमा :
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा प्रखण्ड राम रंग में सराबोर नजर आ रहा है। इसे लेकर हर गली से लेकर चौक चौराहों पर राम धुन के भजन से भक्ति के रंग में डूबा है ।
हर जगह ऑडियो वीडियो के माध्यम से राम धुन बजाय जा रहा है इस क्रम में प्रखण्ड के बीरबल गाँव मे स्थित सूर्यमंदिर परिसर में श्री राम सेवा समिति के बैनर तले आरएसएस विश्वहिंदू परिसद के द्वारा बैठक आयोजित कर 22 जनवरी को ऐतिहासिक ढंग से उत्सव मनाने पर रूप रेखा तय किया गया ।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी संध्या छह बजे से 22 जनवरी सुबह छह बजे तक सूर्यमंदिर पर अखण्ड संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा ।
22 जनवरी को बैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ का अनुष्ठान के बाद सामूहिक रूप से सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा जबकि दिन के ग्यारह बजे से एक बजे तक अयोध्या धाम में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जाएगा ।
इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन कर सभी श्रद्धालुओ के बीच माह प्रसाद वितरण होगा ।
इस अवसर बैठक के दौरान मुख्यरूप से रामोद लाल बैजनाथ यादव सीताराम रवानी देवराज प्रजापति विष्णु प्रजापति विजय गुप्ता सुरेंद्र प्रसाद प्रमुख अजय साह मनिसंकर विष्वकर्मा आशीष विष्वकर्मा कामेस्वर गुप्ता उदय चन्द्रवंसी बाबूलाल गुप्ता नगीना साह देव कुमार यादव अखिलेश लाल सुनील विष्वकर्मा विनोद विष्वकर्मा दीनानाथ साह ईष्वर यादव नंदकिसोर यादव दया गुप्ता सखिचन्द साह उमेश चन्द्रवंसी अमरनाथ यादव उपस्थित थे सभी कार्यक्रम आरएसएस के सेवा प्रमुख रामजन्म गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा ।