बंशीधर नगर : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बंशीधर नगर के द्वारा बिजली बिल भुगतान के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप 22 जनवरी से 30 जनवरी तक अपने-अपने प्रखंडों में लगाई जाएगी।
22 जनवरी को अरसली में दुर्गा मंदिर के पास, 23 जनवरी को बिलासपुर बस स्टैंड के पास, 24 जनवरी को केतार प्रखंड के पचाडुमर मोड़ व परसोडीह गांव में मंदिर के पास, 25 जनवरी को सगमा प्रखंड के यात्री भवन, रमना बजार में,हरादाग बजार में, 27 जनवरी को बिशनपुरा के रानी बगीचा के पास व धुरकी में सब स्टेशन भवन में, 28 जनवरी को खरौंधी बाजार में,सिसरी में बस स्टैंड, अरंगी में मंदिर के पास, 29 जनवरी को नगर ऊंटरी बस स्टैंड में श्री राधा कृष्ण मंदिर के पास तथा 30 जनवरी को भवनाथपुर बाजार में बिजली बिल भुगतान के लिए विशेष कैंप लगाई जाएगी।
बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि बिजली बिल भुगतान के लिए 22 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रखंडों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल का भुगतान बिजली विभाग के द्वारा लगाए गये कैंप में उपभोक्ताओं को नगर ऊंटरी बिजली ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बिजली उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान करें तथा बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन से भी कर सकते हैं।विभाग के द्वारा बिजली चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें 5 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं कि बिजली काटी जाएगी।