गढ़वा :
कन्या -विवाह एंड विकास सोसायटी द्वारा आयोजित 6 दिसंबर को 151 कन्याओं की सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के बाद डंडई प्रखंड के मुखिया लोगों के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डंडई प्रखंड के 9 मुखिया उपस्थित थे। समान समारोह के दौरान उपस्थित सभी मुखिया के द्वारा कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली को माला एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुखिया ने कहा कि सोसाइटी के द्वारा आयोजन बहुत ही नेक का कार्य है। सोसाइटी के सचिव के द्वारा एक साथ 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह कर कर गढ़वा जिला के लिए एक मिसाल कायम किया है। उन्होंने कहा कि संस्था का यह कार्य से हम जनप्रतिनिधि को काफी लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि संस्था के सचिव के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि गांव समाज में कोई भी असहाय निर्धन कन्या जिन्हें शादी विवाह में किसी भी तरह की परेशानी होती हो तो कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के कार्यालय में पहुंचकर संपर्क कर सकते हैं। सोसाइटी के द्वारा उसका विवाह का पूरा जिम्मा उठाएगा। साथ ही साथ विदाई स्वरूप घरेलू उपकरण सामग्री भी उन्हें प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर मुखिया जितेंद्र ठाकुर, झोतर पंचायत के मुखिया बिष्णु यादव सहित सभी पंचायत के मुखिया व ग्रामीण उपस्थित थे।