गढ़वा :
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के सेमी फाइनल में बीपीडीएवी ने शांति निवास को 11रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
शांति निवास हाई स्कूल ने टॉस जीतकर बीपीडीएबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बीपीडीएवी ने नैतिक के 46 और सत्यम को 15 रन की बदौलत निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 107 रन बनाए ।शांति निवास की और से आयुष ने तीन विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलने उतरी शांति निवास की टीम श्रीजीत के 34 रनो के सहयोग से नो विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। बीपीडीएवी के चेतन ने चार विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीपीडीएवी के चेतन को गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक राकेश पाल ,सचिव आनंद सिन्हा,सह सचिव प्रिंस सोनी, आशुतोष रंजन ने प्रदान किया।
इस मौके पर राकेश पाल ने कहा की सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। यदि किसी खिलाड़ी में हीन भावना है तो वह सफल खिलाड़ी नही बन सकता। विद्यार्थियों को जीवन में काफी तनाव रहता है, लेकिन इस तरह के खेल उन्हें मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं।इस मौके पर अभिषेक द्विवेदी अभय कुमार, नवनीत कुमार,दिव्य रंजन चौबे, मनीष उपाध्याय रणजीत तिवारी, नैतिक ,आलोक कुमार ,आदित्य तिवारी, अनिल कुमार, धीरज दुबे,प्रवीन मिश्रा,प्रिंस दुबे शामिल थे।