बंशीधर नगर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राजकुमार राम के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर जन समस्याओं से सबंधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ से सभी मांगो को पूरा कराने का अनुरोध किया.बीडीओ को दिये गये मांगपत्र में झुमरी ग्राम स्थित ढूडी नाला पर पुलिया निर्माण कराने व सिंचाई कूपों की जांच कर निर्माण कार्य पूरा कराने,तुलसी दामर ग्राम स्थित गूलर पेड़ के पास नाला पर चेकडैम बनवाने,अलकर ग्राम में सतबहिनी नाला पर वर्ष 1917 में टूटे बांध को बंधवाने,देइ खोह डैम के लीकेज को बंद कराकर ऊंचाई बढ़ाने,नकटी नदी चेचरिया चेक डैम बनवाने,पूर्णानगर में वर्ष 1917 में टूटे नइकी बांध बनवाने,सलसलादी ग्राम स्थित कसेया नदी पर बांध बनवाने,सभी आहर, पोखर,तालाब का गहरीकरण कराने,सभी परिवारों को राशनकार्ड तथा परिवार के छूटे लोगों का नाम शामिल कराने,प्रत्येक माह के 10 तारीख तक राशन वितरण सुनिश्चित कराने,बेघरों को अबुआ आवास स्थल जांच कर दिलाने,बंद पड़े तुलसी दामर माइंस को चालू कराने तथा ट्रॉमा सेंटर व आईटीआई कॉलेज को चालू कराने की मांग शामिल है.प्रतिनिधि मंडल में अंचल सचिव गोपाल यादव,श्री राम,विद्या पासवान,यूनुस खान,देवीदयाल मेहता व रामनाथ उरांव शामिल थे.