धुरकी : *
धुरकी प्रखंड के भण्डार और धुरकी पंचायत में सोमवार को हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पलामू सांसद बीडी राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी, सहायक अभियंता , मुखिया रघुनाथ सिंह एवं महबूब अंसारी, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, उप मुखिया प्रतिनिधि सहित कई जनप्रतिनिधि, जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला ग्राम संगठन की महिलाएं व प्रखंड कर्मियों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।दोनों जगह के कार्यक्रम में एलईडी वाहन द्वारा भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का चलचित्र के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस मौके पर जेएसएलपीएस से जुड़े महिला ग्राम संगठन की महिलाओं के द्वारा सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के बारे में बताया।
वहीं प्राप्त योजनाओं के लाभ के बारे में कई ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया गया, जिसमें महिलाओं ने आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम में सांसद बीडी राम व प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए शपथ दिलाई। मौके पर इंद्रमणि जायसवाल, इस्लाम खान, हनीफ अंसारी, फिरोज खान, लक्ष्मण राम, संजय सिंह, रीना देवी,, उपेन्द्र यादव डाक्टर अरूण कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।