गढ़वा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्य सचिव जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा कुल 19 पीड़ितों का अभिलेख समिति के समक्ष अनुदान स्वीकृति हेतू रखा गया। जिसमें समिति के द्वारा विचारोंपरांत 14 पीड़ितों का अनुदान स्वीकृत की गई एवं 5 पीड़ितों का एसटी/ एससी एक्ट के तहत चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण अनुदान की स्वीकृति नहीं किया गया। उपायुक्त द्वारा 1 पीड़िता के मामले में निर्देश दिया गया कि चिकित्सा प्रमाण पत्र प्राप्त करके अगली बैठक में उपस्थापित किया जाए।
वहीं उन्होंने शेष 4 पीड़ितों के मामले में सरकारी अधिवक्ता से लगाए गए एक्ट के संबंध में विचार-विमर्श कर मंतव्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है ।
उक्त बैठक में उपायुक्त गढ़वा के अलावे उप विकास आयुक्त गढ़वा,अपर समाहर्ता गढ़वा, पुलिस उपाअधीक्षक गढ़वा, सदस्य सचिव जिला कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, सांसद प्रतिनिधि गढ़वा, विधायक प्रतिनिधि गढ़वा आदि उपस्थित थे।