गढ़वा : टेंडर हार्ट स्कूल में शरद महोत्सव के दूसरे और तीसरे दिन हिंदी में आलेख,नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता तथा तथा अंग्रेजी में कविता पाठ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सतीश पाठक,गंगाधर मिश्रा, तेतरी चंद्रवंशी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की शिक्षिका अंशु वर्मा तथा धर्मराज पासवान थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम को बेमिसाल तथा प्रेरक बताया। वक्ताओं ने कहा की मंच पर उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुति देना आत्म बल को इंगित करता है,चाहे कविता हो,गाना हो या नृत्य हो जब कोई बच्चा भरी सभा में स्टेज पर अपनी प्रस्तुति देता है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ देता है।इस सर्वश्रेष्ठ को और बड़ा सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए वह सीखता है अतः ऐसे समारोह आज विद्यालयों की आवश्यकता है।
आज जहां विद्यार्थी अपना अधिकांश समय स्क्रीन पर बिताते हों वैसे में विद्यालय का यह मनोरंजन एक नयापन लिए हुए होता है और वह इसका खूब आनंद उठाते हैं। अतः विद्यालय भी इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद का पात्र है। कार्यक्रम के अंत में विजय प्रतिभागियों के नाम की घोषणा हुई जिसे 26 दिसंबर को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।