भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता आयोजित करके कहा है कि भवनाथपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में 14-15 वें वित्त की क्रियान्वयन किये गये योजनाओं के अलावे वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के राहत सामग्री वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर तथा सरकार के मुख्य सचिव से करेंगे । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 14,15 वें वित्त मद से संचालित योजना डीप बोर, सोलर सिस्टम, जलमीनार, स्ट्रीट लाइट आदि क्रियान्वित हुए योजनाओं में सरकारी गाइडलाइन का अनदेखी करते हुए नियम विरुद्ध कार्य कराये गये।
नियमानुसार इन सभी योजनाओं में लाभुक समिति से 5 लाख रुपये तक ही काम कराना है,जबकि एक ही एजेंसी के माध्यम से हरेक पंचायत में 50-50 लाख रुपये तक के योजनाओं का काम कराया गया। जबकि वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर जारी हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के सूची में नाम डालने से लेकर सरकार द्वारा मिलने वाली खाद्य-सामग्री के वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किया गया। जिसके चलते 50 प्रतिशत प्रवासी मजदूर सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से वंचित हो गये, जबकि जो मजदूर बाहर नहीं हैं, वैसे लोगों का नाम सूची में शामिल कर सरकारी राशन का बंदरबांट किया गया। इतना ही नहीं हरेक पंचायत में 2019-20 की आयी राशि से मनमाने तरीके से एक ही एजेंसी के माध्यम से क्रय करके 30-30 हजार रुपये के मास्क बांट दिए गये।
उन्होंने इस मामले को लेकर सूबे के मंत्री और मुख्य सचिव से मामले की जांच कराने की बात कही।
प्रेसवार्ता में प्रखंड अध्यक्ष के साथ प्रखंड प्रभारी सुरेश गुप्ता, सचिव संजय ठाकुर, जयमंगल पासवान, वकील अंसारी, शैलेश चौबे, पुटुन राउत उपस्थित थे।