मझिआंव :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रखंड क्षेत्र के मोरबे एवं खरसोता पंचायत में बुधवार को आयोजित किया गया।जो 15 नवंबर 2023 से झारखंड से शुरुआत होकर हुआ था ,जिसका मुख उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है।
दोनों पंचायत में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी ग्रामीणों को सुनाया गया ,जहां पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर संदेश को सुना ,साथ ही इस संकल्प यात्रा रथ को ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में भव्य रुप से स्वागत किया ,तथा ड्रोन के माध्यम से किसानों को अच्छी उन्नत खेती करने का भी संदेश दी गई ।तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला- पुरुष ने देश को विकसित बनाने का संकल्प भी लिया गया।
तथा लोगों को आयुष्मान कार्ड ,उजाला योजना के तहत जानकारी दी गई, तथा लोगों ने प्रधानमंत्री को इस योजना सहित अन्य केंद्र से संचालित योजनाओं की जानकारी बीडीओ शतीस भगत के द्वारा दी गई। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी । इस संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचने का लक्ष्य बताया गया है। गुरुवार को करमडीह पंचायत में आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत,जिपस धर्मेंद्र कुमार सिंह, रेफरल अस्पताल प्रभारी डा: गोविंद प्रसाद सेठ खरसोता पंचायत की मुखिया रीता देवी, प्रतिनिधि विजय राम,मोरबे पंचायत की मुखिया निर्मला देवी,प्रतिनिधि ललन सिंह,राजू सिंह,बीडीसी, रोजगार सेवक अशोक शर्मा, सहित काफी संख्या में प्रखंड के कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।