बंशीधर नगर : पेयजल स्वच्छता अवर प्रमंडल कार्यालय में बुधवार को विभाग के एसडीओ सुमेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में सभी कनीय अभियंता, प्रखण्ड समन्वयक व सोशल मोबलाइज्रर की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, धुरकी, सगमा, नगर उंटारी, रमना व बिशुनपुरा प्रखण्ड में शौचालय निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा किया गया। समीक्षा बैठक में एसडीओ ने सभी प्रखण्ड समन्वयक व सोशल मोब्लाइज्रर को सितम्बर माह तक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड समन्वयक व सोशल मोब्लाइज्रर को सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए ग्रामसभा कर स्थल चयन करने तथा सम्बन्धित पंचायत के मुखिया द्वारा 15 वें वित्त से 30 प्रतिशत राशि के लिए निर्देशित किया।
बैठक में कनीय अभियंता सतीश कुमार, देवेन्द्र किस्कु, भरत प्रसाद, लेखपाल जया कुमारी सहित सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड समन्वयक व सोशल मोब्लाइज्रर उपस्थित थे।