गढ़वा : उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार राजेश कुमार पाठक ने कोविड-19 के संक्रमण को आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत गढ़वा प्रखंड के वर मोहल्ला टंडवा, नगर परिषद, गढ़वा ग्राम- सोह, गढ़वा के नगवां, नगर परिषद, गढ़वा के- सोनपुरवा, नगर परिषद, गढ़वा ग्राम- शीतलानगर उंचरी, गढदेवी मुहल्ला, डफाली मोहल्ला, पुरानी बाजार गढ़वा में चिन्हित स्थानों को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया है।
साथ ही उपायुक्त श्री पाठक ने बड़गड़ प्रखंड के ग्राम बड़गड़, पंचायत बड़गड़ ग्राम- उगरा एवं बाड़ी खजूरी ग्राम- जेनेवा, खटखोरिया टोला तथा रंका प्रखंड के ग्राम- रंकाकला, पंचायत रंकाकला टोल- गोदमाना, पंचायत- चुटिया, ग्राम- बन्दू, पंचायत- चुतरु ग्राम- हाटदोहर, पंचायत- चुटिया में चिन्हित स्थानों में भी कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया।
उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि कंटेनमेंट जोन के लिए चिन्हित स्थानों में लोगों के प्रवेश एवं निकास को प्रतिबंधित किया गया है। ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। उपायुक्त ने निदेश दिया है कि इंसीडेंट कमांडर के रूप में अधिसूचित संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचलाधिकारी, संबंधित सर्कल इंस्पेक्टर एवं एमओआईसी द्वारा निर्गत आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत, पूर्व से गठित कोषांगों के सहयोग से कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले सभी घरों के सर्वेक्षण का कार्य स-समय पूर्ण करने तथा लक्षण से संबंधित सभी मामलों की जांच जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि *कंटेनमेंट जोन का यथासंभव एक एंट्री/ एग्जिट होगा।* तथा कंटेनमेंट जोन के अंदर बाहर जाने वाले लोगों के नाम एवं उसके मोबाइल नंबर की प्रविष्टि की जाएगी।
उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे सभी व्यक्तियों से अपील की है कि वह अनिवार्य रूप से अपने घर में रहें। किसी भी परिस्थिति में कोई अन्य व्यक्ति का प्रवेश कंटेनमेंट जोन में निषेध होगा तथा कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाली दुकाने तथा निजी एवं सार्वजनिक संस्थाएं तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे, आवश्यक वस्तुओं एवं चिकित्सा से संबंधित आवश्यक सामग्री की आपूर्ति पूर्व में गठित कोषांगों के माध्यम से की जाएगी।