केतार : परसोडीह के गांव का बहुत दिन से बंद रिलायंस के टावर जिओ में कन्वर्ट कर ट्रायल हुआ। इस दौरान गांव के काफी लोग वहां मौजूद थे। ट्रायल को सफल होने के बाद मोबाइल सेवा चालू होने से ग्रामीण खुश हैं। ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। बहुत दिनों से टावर के बिना इस डिजिटल दुनिया ग्रामीण नेटवर्क से बहुत दूर अपने आप को महसूस कर रहे थे।