भवनाथपुर : r: भवनाथपुर प्रखंड क़े झगड़ाखाड स्थित कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 16 छात्रों को विनय कंस्ट्रक्शन कंपनी सोलापुर महाराष्ट्र मे नौकरी मुहैया कराई है। गुरुकुल मैं आयोजित विशेष आयोजन में छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीड़ीओ नंदजी राम ने नियुक्ति पत्र दिया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि बीडीओ नंदजी राम ने कल्याण गुरुकुल परिसर में हलदर पौधा रोपण किया।इस मौके पर बीडीओ नंदजी राम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुकुल के कई छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पा चुके है। उनकी अर्थिक स्थिति भी अब पहले से बेहतर हो गई है। कहा कि सरकार का यह लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रो मे रहने वाले युवा वर्ग जो कम पढ़े लिखे है उन्हें भी हुनरमंद और दक्ष बनाना है, प्रशिक्षण लेंगे तभी रोजगार का सृजन हो पाएगा, कम पढ़े लिखें बच्चों मे भी काभी क्षमता होती है सिर्फ उन्हें प्रशिक्षित करने की जरूरत है, उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों से ईमानदारी से कम करते हुए राज्य का नाम रोशन करने का आग्रह किया।
कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य बृज किशोर सिंह ने बताया कि यह 37वां बैच है जो प्रशिक्षण प्राप्त कर बाहर जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के अन्य युवाओं से भी कल्याण गुरुकुल से जुड़ने की अपील की और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवक प्रशिक्षित होंगे, तो बेरोजगारी कम होगी। मौके पर बनसानी पंचायत के मुखिया पति राजेश्वर पासवान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव,निरंजन पाठक, वीआरपी लालधारी सिंह, मोहित भूइया, बालदेव सिंह,जनक राम, ट्रेनर विजय शर्मा, रमेश उरांव, samil, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

- थाना क्षेत्र के मकरी पंचायत के पंचायत भवन में भवनाथपुर पुलिस के द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर लोगो के बीच जानकारी देते हुए एस आई कुंदन कुमार यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम का पालन करना बहुत जरूरी है दिन प्रतिदिन थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है बाइक से बिना हेलमेट के घर से बाहर कभी नही निकले और अपने परिवार के लोगो को भी जागरूक करे कि बिना हेलमेट के घर से नही निकले। शराब पी कर कभी भी गाड़ी नही चलाएं। वहीं उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों के कहा कि अपने अपने वार्ड में शराब और सड़क सुरक्षा के नियम का पालन कराने को जागरूक करे। इस मौके पर मुखिया पति धनंजय साह, एस आई राजू उरांव, ए एस आई प्रभु प्रसाद मेहता, बाला यादव, काली चरण राम, रवि पाल, सहित अन्य ग्रामीण एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे।