भवनाथपुर (गढ़वा) : अक्सर ऐसी खबरें मिलती हैं कि अधिकारियों के दरवाजे दस्तक दस्तक देते देते लोग परेशान हो जाते हैं मगर उनकी नहीं सुनी जाती है। ऐसे में यदि कोई पदाधिकारी लोगों के घर पहुंच कर बुजुर्गों का पेंशन स्वीकृत कर दे तो मानना पड़ेगा कि अभी भी नौकरशाही में भवनाथपुर के बीडीओ रविंद्र कुमार जैसे अधिकारी भी है, जो सेवा भाव से ओतप्रोत हैं।
बीडीओ रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को क्षेत्र भर्मण कर झगड़ाखांड के बनशानि पँचायत में एक दर्जन लाभुकों को वृद्धा पेंशन स्वीकृति किया साथ ही अधूरे प्रधानमंत्री आवास को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि 80 वर्ष के लोंगो को भी अब तक पेंशन नही मिल रहा है।
जिसे पँचायत में भ्रमण कर लोगों को पेंशन स्वीकृति किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी वृद्ध को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर नही लगाना पड़ेगा। मैं बारी - बारी से सभी पंचायतो में भ्रमण कर जरूरतमंदो को सरकारी लाभ प्रावधान के अनुसार दिलाऊंगा।
इस मौके पर पेंशन विभाग कर्मी राकेस बैठा,पँचायत सचिव एरियल कच्छप ,मुखिया पति माणिक पासवान उपस्थित थे।