भवनाथपुर : थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने हीरो एजेंसी के समीप सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चेकिंग किया गया। जिसमें दो दर्जन दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट पकड़ा गया। सभी को हेलमेट लाने के पश्चात चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
उन्होंने सभी को कहा कि सड़क सुरक्षा नियम का पालन करें कभी भी बिना हेलमेट का बाइक नही चलाए आगे दुबारा जाने पर कारवाई किया जाएगा।कहा कि सड़क दुर्घटना में अधिकतर जो मौत हो रही है उसमें कम उम्र के चालक व बिना हेल्मेट के सवारी करने वालो की संख्या है ।एक इंसान की जिंदगी से कई लोंगो की जिंदगी जुड़ी होती है ।इस लिए वाहन चलाते समय सभी सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करें । इस मौके पर एसआई राजू उरांव सहित पुलिस जवान शामिल थे।