मझिआंव :
प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलों एवं कॉलेजों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जानकारी देते हुए प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद प्रसाद ने बताया कि इस कार्य के बीडीओ ,एआर ओ स्कूल कॉलेज में जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें शिवेशवर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज , मुखदेव +2उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पुनरीक्षण किया गया। जिसमें 2024 में होने वाला चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है।
जिसमें नये मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6का फर्म दिया जा रहा है।वही उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में छुट गया हो उसे हर हाल में जोड़वाना का आग्रह किया है ।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत, सीओं रामजी प्रसाद गुप्ता, कॉलेज प्राचार्य मिथिलेश प्रसाद सिंह,समिता कुमारी, सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।