भवनाथपुर :
नेशनल क्लस्टर सेवन स्पोर्ट्स में डीएवी विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा परचम लहराने के बाद मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित कर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मौके पर प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत डीएवी विद्यालय का नाम रौशन करने वाले छात्र छात्राओं की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन की मेहनत का नतीजा है, कि हजारीबाग में हुए नेशनल क्लस्टर स्पोर्ट्स के विभिन्न प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल कर अपना तथा अपने विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है।
उक्त क्लस्टर में क्रिकेट, बॉलीबाल, टेनिस व चेस में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विजय हासिल की।
गिद्दी डीएवी में खेले गए क्रिकेट मैच में हजारीबाग डीएवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 87 बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाबी पारी खेलने उतरी डीएवी भवनाथपुर ने मात्र 8 ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत हासिल की। चार विकेट हासिल करने वाले डीएवी भवनाथपुर के प्रवीण कुमार सिंह को मैन ऑफ दी मैच दिया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डीएवी भवनाथपुर ने डीएवी बरही को दो सेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। बेस्ट खिलाडी का अवार्ड सौरभ सिंह को मिला। बालिक वर्ग के टेबल टेनिस में डीएवी भवनाथपुर ने डीएवी हजारीबाग को हराया। बेस्ट खिलाड़ी डीएवी भवनाथपुर के पिहू परमार को चुना गया। 17 वर्ष आयु के बालक वर्ग के टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डीएवी भवनाथपुर ने डीएवी हजारीबाग को हराया।
रोलर स्केटिंग में डीएवी भवनाथपुर ने 300 मीटर एवं 500 मीटर में पुरे क्लस्टर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा, पीटी शिक्षक एके सिंह, अंजली कुमारी, बबलू प्रजापति, प्रभात कुमार, एनके चौधरी, लक्ष्मण कुमार, ओपी सिंह, सौकत अली, जेएस तिवारी, एके त्रिवेदी, सूरज सिंह, पीके पांडेय आदि उपस्थित थे।
*प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर छात्र छात्राओं को रवाना किया* डीएवी उरिमारी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे छात्र छात्राओं को पिटी शिक्षक एके सिंह व अंजली कुमारी के नेतृत्व में मंगलवार को प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा व अन्य शिक्षको ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया।