बंशीधर नगर : प्रखंड के कधवन पंचायत अंतर्गत शिव पहाड़ी मंदिर पर शिव मंदिर निर्माण को लेकर कधवन युवा संघ के द्वारा निर्माण कार्य जारी है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर निर्माण में काफी देर हुआ है, लेकिन अब भगवान भोले के आशीर्वाद से जल्द ही मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होगा। सदस्यों ने कहा कि सभी लोग भगवान पर अपनी आस्था बनाए रखें और शीघ्र ही कोरोना की विपत्ति से भगवान भोले हम सभी को पार कराएंगे।
मंदिर निर्माण कार्य करने वालों में समिति के मनीष विश्वकर्मा, बिगु विश्वकर्मा, अशोक प्रजापति, नंदू प्रजापति, नवीन चंद प्रजापति,राकेश कुमार गुप्ता,सुनील कुमार प्रजापति, भोला विश्वकर्मा, ओम प्रकाश प्रजापति, अवधेश कुमार, कमलेश प्रजापति,सोनू विश्वकर्मा, अर्जुन कुमार, जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार सहित अन्य लोगो के नाम शामिल है।