रमना (गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय के बाबुडीह टोला निवासी लालजी चंद्रवंशी के 38 वर्षा पुत्र विनय कुमार उर्फ़ राजु की मौत उड़ीसा के झासुगोड़ा मे इलाज के दौरान सोमवार को हो गई। मंगलवार के शाम विनय का अंतिम संस्कार रमना के सतबहीनी मुक्ति धाम पर किया गया।
विनय झासुगोड़ा के निर्माणाधीन स्टील प्लांट में फुरमैन का काम करता था। पिछले सप्ताह प्लांट में ही मध्यावकाश के बीच खाना खाने के दौरान गीर गया था। मौके पर साथी कर्मी और कंपनी के लोगों ने तत्काल इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत सोमवार के दोपहर में हो गई।
मृतक के स्वजनों ने बताया कि विनय पिछले कई साल से वहां काम कर रहां था। लाॅकडाउन की घोषणा के बाद घर वापस हो गया था।
घटना से एक माह पहले झासुगोड़ा गया था। घटना के बाद से स्वजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
इधर सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना प्रसाद, अनुज कुमार, सोनू सिंह, बालजी प्रसाद, प्रभात कुमार आदी लोगों ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब मृतक के स्वजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग किया है।