मझिआंव :
टरहे , एवं नपं शिविर में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़:
सरकार आपके द्वारा कार्य क्रम टरहे पंचायत सचिवालय परिसर में एवं नगर पंचायत के पुराने कार्यालय डाक बंगला परिसर में बुधवार को"सरकार आपके द्वार कार्य क्रम"का आयोजन 29नवंबर को किया गया । जिसमें अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन विद्युत विभाग, पेय जल स्वच्छता विभाग सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि ,स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग,15हवे वित विभाग सहित दर्जनों स्टाल लगाए गए थे। जिसमें टरहे शिविर में सभी कार्यों का निपटारा शिविर में सभी विभागों के लगभग 512 आवेदन को औन लाइन किया गया,तथा बाकी बचे सभी आवेदनों को ब्लौक में औन लाइन करने की बात बीडीओ ने कहा। शिविर में 14जौब काडॅ,कंबल 20गरीबो के बीच वितरण किया गया।
एवं आयुष्मान कार्ड 14 लोगो के बीच वितरण किया गया ।वही किशोरी समृद्धि योजना के तहत मुद्रिका सिंह उच्च विद्यालय के आधार दर्जन छात्राओं के बीच कार्ड वितरण किया गया। जिसमें सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ राम जी प्रसाद गुप्ता के द्वारा बिना हस्ताक्षर के उन सभी छात्राओं के के बीच कार्ड का वितरण किया गया। इस तरह बिना हस्ताक्षर के कार्ड वितरण करने की ज्यों ही मामला प्रकाश में आया तो सीओं के द्वारा आनन- फानन में पुनः हस्ताक्षर कर दुबारा छात्राओं के बीच दुबारा काडॅ वितरण किया गया।इधर बीडीओ ने बताया कि जो भी प्रखंड स्तरीय कार्य होगा उसे आज ही औन लाइन कर दिया जाएगा,तथा जो जिला स्तरीय कार्य होगा उसे जिला में भेज दिया जाएगा।
दुसरी तरफ नगर पंचायत के पुराने कार्यालय डाक बंगला वार्ड नंबर 5मे भी शिविर कार्य क्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें वार्ड नंबर 4,5,6, एवं 7से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन लिया गया । जिसमें टोटल 177आवेदन मिले ।जिसमें पेंशन 67, गुरु जी क्रेडिट 2, सावित्रीबाई फुले 9, कंबल वितरण 10 ,राशन कार्ड संशोधन 27 , जन्म प्रमाण पत्र एक ,भूमि मोटेशन 6, अन्य चार आवेदन प्राप्त हुए। यहां भी कइ स्टौल लगाए गए थे।
इस मौके पर बीडीओ शतीश भगत ,सीओं रामजी प्रसाद गुप्ता,शिक्षा विभाग के बीईईओ विद्यासागर मेहता,पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा: दिनेश कुमार यादव, कृषि पदाधिकारी सुरेश सिंह कल्याण पदाधिकारी , मुखिया इंदु सिंह , मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह,उप प्रमुख फुलकली देवी, पंचायत सचिव परमानंद प्रसाद, मुकेश कुमार पांडेय,सीआई राम रक्षा सिंह,हल्का कमॅचारी संजीव कुमार पांडेय,शैलेश कुमार,अंचल प्रधान सहायक संतोष कुमार दुबे, बीपीओ अखिलेश कुमार , महिला पर्यवेक्षका प्रभा देवी, एलीओ राजकुमारी सिंह , एवं नगर पंचायत शिविर में कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार,सीटी मैनेजर राकेश पाठक,कनीय अभियंता प्रमोद उरांव,संदीप कुमार,नाजिर अमित पाठक, प्रधान सहायक अनुप तिवारी, सफाई प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, सहित अन्य कमॅचारी एवं पदाधिकारी दोनों शिविर में उपस्थित थें।

मोटरसाइकिल एवं लुना में टक्कर एक घायल :
गढ़वा रेफर :थाना क्षेत्र के मझिआंव बरडीहा में रोड के अखौरी तहले गांव के समिप मोटरसाइकिल लोन लूना की टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पेपर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों के द्वारा स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया घायल का नाम बढ़िया थाना क्षेत्र के लोक का निवासी नारायण बैठ के 30 वर्षीय पुत्र विक्रमा बैठा है जिसे पैर में गंभीर चोटें लगी है। जानकारी के अनुसार लूना सवार विक्रमा मझिआंव बुधवारीय सप्ताहिक बजार से अपने घर लोका जा रहा था ,जबकि मोटरसाइकिल सवार बरडीहा तरफ से मझिआंव की ओर आ रहा था। मोटरसाइकिल सवार धक्का लगने के बाद फरार हो गया ।