भवनाथपुर : केतार कोल्ह रोड में मुकुंदपुर गाँव के समीप मंगलवार के सुबह बोलेरो की चपेट में आने से बाईक सवार सिंहपुर निवासी शिवबरन साह के 22 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

तत्काल उसे ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया, यहाँ ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक निश्शंक निश्रम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद डिजिटल एक्सरे मशीन चालू नही होने के चलते सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार मंगलवार के सुबह सिंहपुर से अपने पुराने घर बेलाबार बाईक से जा रहा था, तभी मुकुंदपुर मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो वाहन की चपेट में आने से धर्मेंद्र कुमार बाईक सहीत बोलेरो वाहन के अंदर फंस गया और घिसटाते हुए कुछ दूर चला गया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे बोलेरो के नीचे से निकालकर ईलाज हेतु भवनाथपुर सीएचसी लाया गया। वहीँ धक्का मारने के बाद चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया।