मझिआंव :
प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के मुखिया कुमारी छाया एवं प्रतिनिधि रमेश कुमार पासवान के द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रामपुर पंचायत के जाहर सराय,विडंडा,रानी ताली गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया गया।
जिसमें मुखिया प्रतिनिधि श्री पासवान के द्वारा लोगों को बताया गया कि उनका अपना हक एवं अधिकार है जो सरकार पंचायत स्तरीय कार्यक्रम चलाकर लोगों को विकास कार्य करना चाहती है, जिसमें 2 दिसंबर को रामपुर पंचायत सचिवालय में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें तथा जो लोगों को विकास से संबंधित आवश्यकता हो उसके लिए आवेदन देने की बात कही। विकास से संबंधित जैसे अबुआ आवास, वृद्धा, विधवा ,दिव्यांग पेंशन बनाने राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं मनरेगा योजना, सहित अन्य विकास कार्य के लिए आवेदन देने की बात बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विजय विश्वकर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।