बिशुनपुरा :
थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा ने शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितरी के छात्र छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा यातायात नियम ,साईबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी। कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं।
थोड़ी सी लापरवाही से आज लोग अपनी जान गंवा दे रहे है।आपके घर से जब भी पिता,भाई या आपके करीबी लोग बाइक से बाहर जाते हैं तो उन्हें जरूर हेलमेट पहनने को कहे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे,हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे।
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करना चाहिए। सड़क दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए 100 नम्बर या स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे 108 एम्बुलेंस को कॉल करे यही गुण आपको एक सभ्य नागरिक के रुप मे पहचान देगा।