रमना : -रमना थाना क्षेत्र से होकर गुजरी एनएच 75 पर मानदोहर गांव में शुक्रवार की रात्री एक तेज रफ्तार पीकअप(JH03Q5215)वाहन ने रमना स्थित रा.म.विद्यालय सिलीदाग एक के समीप छह लोगों को टक्कर मार कर मांगलिक कार्यक्रम को गम में बदल दिया।
घटना के संबध में बताया जा रहा कि शुक्रवार के शाम करीब साढ़े सात बजें रमना के विकास कुमार मेहता,अभिशेक कुमार,आर्यन कुमार,सुभम कुमार,राहुल कुमार (सभी रमना के मंझिगावा निवासी) और यूपी के जौनपुर स्थित आवलगंज निवासी सुनील मेहता सभी मानदोहर निवासी नंद कुमार सिंह के पुत्र के तिलक समारोह में भाग लेने पैदल जा रहें थे।जैसे ही लोग समारोह स्थल से कुछ कदम दुर थे की गढ़वा की ओर जा रही तेज रफ्तार पीकअप सभी को अपने चपेट में ले लिया।
इतना ही नही भागने के चक्कर में तेज रफ्तार पीकअप टेडी पुलिया के करीब में एक ट्रक को टक्कर मारते हुए नंद कुुमार सिंह के घर तिलक चढ़ने जा रहें स्कार्पियों सवार बराती गाड़ी को टक्कर मारे हुए पुलिया के नीचे गिर गया।लोग कुछ समझ पाते की इसके पहले पीकअप के ड्राईबर और खलासी भागने में सफल रहें।इधर स्थानिए लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रमना सामुदायिक स्वास्थय केद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद विकास और सुनील को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया।सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई।रमना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने पीकअप वाहन को कब्जे मे लेकर अनुसंधान आरंभ कर दिया है।वही सुरक्षा के दृष्टिकोन से रमना थाना पुलिस ने घटना स्थल के समीप ब्रेकेटिंग लगाकर रफ्तार को नियंत्रित करने का प्रयास आरंभ कर दिया है।