बंशीधर नगर : - प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न हुई.
बैठक में सर्वप्रथम तीन पंचायत के मुखिया का पंचायत समिति सदस्य के रूप में चयन हेतु लॉटरी की गई, जिसमें ग्राम पंचायत चितविश्राम की मुखिया सनिधा सोनी, ग्राम पंचायत नरही के मुखिया मनोज कुमार ठाकुर एवं ग्राम पंचायत हलीवंता कला के मुखिया सविता देवी का चयन किया गया.इसके बाद बैठक में विभागवार समीक्षा की गई. मनरेगा में योजनाओं के जांच हेतु शीघ्र टीम का गठन कर जांच कराने का आदेश दिया गया. भोजपुर पंचायत से मजदूरों का लगातार हो रहे पलायन को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले सभी कैंप में जनप्रतिनिधि के अनिवार्य भूमिका सुनिश्चित की जाने, यक्ष्मा के मरीजों को जनप्रतिनिधि द्वारा गोद लिया जाने और उनको फूड बास्केट उपलब्ध करवाया जाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिया गया. आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि सभी शिक्षकों का वेतन बायोमेट्रिक के आधार पर ही दिया जाता है, अगर शिक्षक स्थानीय गांव से ही हैं तो अनिवार्य रूप से उन्हें दूसरे गांव के विद्यालय में स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से पेयजल एवं शौचालय दुरुस्त करने का आदेश दिया गया. सभी जनप्रतिनिधि मिड डे मील योजना एवं आंगनबाड़ी केंद्र में दिये जाने वाले पोषाहार की नियमित रूप से जांच करें. महिला पर्यवेक्षिका द्वारा सभी छूटे हुए बालिकाओं का अनिवार्य रूप से आवेदन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जमा करने का आग्रह किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी राजस्व उप निरीक्षकों को पंचायत सचिवालय में सप्ताह में कम से कम एक दिन बैठने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना के लिए सभी जनप्रतिनिधि छूटे हुये योग्य लाभुकों का आवेदन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में निश्चित रूप से जमा करवाएंगे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पूर्व सभी मुखिया जी अपने पंचायत सचिवालय में बैठक अनिवार्य रूप से करेंगे. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव ,पंचायत समिति सदस्य मृदुल द्विवेदी, लालो खातून ,चिंतामणि देवी, तेजवंती देवी, पुष्पा देवी ,कृष्णा राम ,रविंद्र राम ,सैयद अंसारी ,मुखिया फिरदौस अंसारी, सुनीता देवी, विवेक कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय, चिकित्सा पदाधिकारी ,सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार, प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह, कौशल कुमार,पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह ,प्रशांत कुमार, नंदकुमार मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.