भवनाथपुर : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी जगहों पर होने वाले छठ महापर्व की तैयारी में विभिन्न कमिटी व ग्रामीणों के द्वारा छठ घाट की साफ सफाई में जुट गए है । वहीं बीडीओ नन्दजी राम व थाना प्रभारी रामेस्वर उपाध्याय के द्वारा भी सभी छठ घाटों का सफाई व सुरक्षा वेवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है ।
छठ की भक्ति मय गीत से बाजारों में रौनक है ।मंगलवार को पैंथर क्लब टाउनशिप के द्वारा छठ पूजा मनाने का निर्णय लिया गया जिसमे सिंदुरिया नदी पर छठ घाट का साफ सफाई करवाया गया जिसमे अध्यक्ष - धीरेंद्र कुमार ,उपाध्यक्ष - पंकज सिंह , सचिव -सुबोध कांत पाठक एवं कोषाध्यक्ष - रोशन राणा एवं सदस्य सत्यम पाण्डेय,अमित भूषण अजीत गुप्ता ,आशीर्वाद सिंह हीरालाल यादव सत्येंद्र कुमार, मुकेश वर्मा सामिल थे।