भवनाथपुर :
भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई भवनाथपुर के द्वारा सोमवार को महिला मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड मुक्ति मोर्चा पर करारा प्रहार किया, भाजपा जिला मंत्री मधुलता कुमारी ने कहा की जब चुनाव नजदीक आता है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोगों की नींद खुलती है , जब कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो आम जनता से अपने पिछले कारगुजारियों को छुपाने के लिए महिला को आगे करते हैं जबकी जनता सब जानती है।
आज भी 19 दिसंबर 2014 को तत्कालीन पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव जी के द्वारा हजारों लोगों की उपस्थिति मे माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके केबिनेट मंत्रियों के द्वारा भवनाथपुर टाउनशिप मे पाँवर पलांट का शिलान्यास किया गया और जो याद है ,बोला गया था की लगभग 10 हजार बेरोजगार नवजवानों को नौकरी मिलेगा.., आज भवनाथपुर के नवजवान सहित यहाँ की जनता पॉवर पलांट के लगने का इंतज़ार कर रही है।
आगे कहा कि आने वाले चुनाव तक कार्य लगना चाहिए क्योकि संजोग से पुनः झारखंड मे जेएमएम की सरकार है और माननीय हेमंत सोरेन जी ही मुख्यमंत्री हैं बहुमत की सरकार है इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं ताहिर अंसारी को चाहिए की तत्काल कार्य शुरु करवायें,तब भवनाथपुर की जनता आप लोगों का सवाल सुनेगी।
उन्होंने आगे कहा की यहाँ की जिला परिषद की सदस्या को आगे कर के जो लोग राजनीति चमकाना चाहते है तो बता दे की उन्ही की सरकार भी है एक अध्यादेश लाकर राज्यादेश निकाल दें की सरकार की जो भी योजना का शिलान्यास हो उसमें पंचायत प्रतिनिधि जैसे वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,उपमुखिया मुखिया, उपप्रमुख, प्रमुख ,जिला परिषद के सदस्य, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष के साथ विधायक या मंत्री का नाम शिलापट मे अंकित होना चाहिए और ये शुरुआत गढ़वा विधानसभा से शुरु हो तब यह नियम भवनाथपुर मे भी लागु किया जायेगा।
उन्होंने आगे कहा की
संवेधानिक प्रोटोकॉल की जानकारी ले लें उन्हें पता होना चाहिए की भवनाथपुर अस्पताल मे बहुत पहले से ही एक्सरे मशीन लगा था जो कुछ दिन से खराब हो गया था विभागीय कार्यवाई के बाद अस्पताल मे एक्सरे मशीन लगाया गया और माननीय विधायक उसी अस्पताल का शिलान्यास करने गये थे अस्पताल प्रबंधन ने प्रोटोकॉल के हिसाब से विधायक से उद्घाटन कराया जो उचित था, और जो खुद सूबे का स्वास्थ्य मंत्री और तीन तीन बार का विधायक हो उन्हे अपने गृह प्रखंड के अस्पताल मे एक अदद एक्सरे मशीन के लिए अनुनय विनय करना पड़ेगा क्या ?
लोग अपनी मर्यादा का ख्याल रखें ।
विधायक भानुप्रताप शाही के द्वारा लगभग 250 असहाय एवं गरीब बहनों की डोली पूरे धूम धाम के साथ उठा कर विवाह करने का कार्य किया है हजारों हजार गरीबों को श्राद्धकर्म मे मदद कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया है , उनके द्वारा किये गये सरकारी योजनाओं के विकास को तो छोड़ दे पहले अपनी सामाजिक जिम्मेवारी निभाते हुए जेएमएम के नेता कुछ सामाजिक बड़ा कार्य करें जिससे गरीबों का भला हो सके लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे क्योकि उन्हें सिर्फ थोथी दलिल और बेबुनियाद बात जो करनी है ।
उन्हें पता होना चाहिए की भाजपा एक अनुशासित पार्टी है यही कारण है की देश सहित विदेश मे इसके सक्रिय कार्यकर्ता लगभग 24 करोड़ हैं, नारी सम्मान का ज्ञान झारखंड मुक्ति मोर्चा कृपया न दे तो ही अच्छा है, चले है कालिख पोतने बेशर्मी की भी हद होती है जिन्हे भवनाथपुर की जनता 4-4 बार कालिख पोत दी है वो कालिख की बात करते वो, समय का इंतज़ार कीजिये जनता तैयार है कालिख लेकर किसका पुतेगा समय बताएगा।
गढ़वा जिला के जेएमएम और उनके गठबंधन के सभी नेता मिलकर जनता को अपने कार्यक्रम मे लाने के लिए एडिचोटी लगाना पड़ा और वो भी झूठ बोलकर की सभी लोगो को वन पटा बनाने हेतु नाम लिखा जायेगा उसके बाद भीड़ जुटाने की संख्या के मामले भीड़ एकतिहाई अंक भी नहीं पार कराने पाये इनका जमीनी स्तर तो पता चल ही गया होगा।
मौके पर भाजपा नेत्री रीता देवी,रीना बारी, मंडल उपाध्यक्ष सरिता विश्वकर्मा,प्रमिला देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव,महामंत्री भानु गुप्ता, चन्दन ठाकुर,अरुण गुप्ता, सुनील सिंह,ब्रजेश चौबे,सूर्यकान्त राज,गुठूल रावत,चंद्रदेव रावत,रवि पाल,धन्नंजय साह ,जयप्रकाश गुप्ता,दयानन्द प्रजापति सहित लोग उपस्थित थे।