बंशीधर नगर : जेएसएलपीएस के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के हलीवन्ता कला,सरहस्ताल,नरही,चितविश्राम सहित अन्य पंचायतो में बाल विवाह व महिलाओं औऱ बच्चों के हिंसा के खिलाफ,उसे समाप्त कराने को लेकर महिला स्वंय सहायता समूह के महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया.
जागरूकता रैली सरहस्ताल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा निकाला गया.वहीं हलीवन्ता हाई स्कूल से लेकर हलीवन्ता खुर्द ग्राम होते हुए पुनः रैली हलीवन्ता हाई स्कूल पहुचकर सम्पन्न हो गया. रैली में शामिल स्वंय सहायता समूह की महिलाएं आओ मिलकर बढ़ाएँ कदम,बाल विवाह को मिटाएँ हम,हर कोई अगर चाहेगा,बाल विवाह बंद हो जायेगा,,पढने खेलनें का उम्र है,बाल विवाह जुर्म है,चलो अब शुरूआत करो, बाल विवाह का नाश करो,जन जन में करो प्रचार,बाल विवाह है बेकार,हम सब ने ठाना है,बाल विवाह मिटाना है,हर घर अगर चाहेगा, बाल विवाह बंद हो जायेगा सहित अन्य नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम के अंत मे बाल हिंसा औऱ बाल विवाह को समाप्त कराने को लेकर शपथ भी दिलाया गया.मौके पर विद्यालय के शिक्षक अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा,अनिता सिन्हा, एसआरपी दीप शिखा,अस्तरून निशा, सुलेखा देवी,सीसी योगेंद्र सिंह, रंजीत कुमार साह,नीलम देवी,सरस्वती देवी,नीरू देवी,ममता देवी,जल सहिया व महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे.