मझिआंव :
बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल खेल के मैदान में चल रहे शहीद भगत सिंह जनता फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल ओबरा बनाम गौरा के बीच रविवार को खेला गया। जिसमें देर शाम तक मैच चला एवं ओबरा ने गौरा को 1-0 से हराकर शिल्प पर कब्जा जमा लिया। यह मैच में 8 टीमें भाग ली थीं,जो 1 अक्टूबर से शुभारंभ की गई थी,जिसमें सेमी फाइनल मैंच 5 अक्टूबर को करमडीह बनाम ओबरा के बीच खेला गया ,जिसमें सेमीफाइनल मैच ओबरा ने जीती, वही 6 अक्टूबर को अटौंला बनाम गौरा के बीच खेला गया ,जिसमें गौरा ने सेमीफाइनल जीती,।
फाइनल मैंच 8 अक्टूबर को ओबरा बनाम पलामू जिला के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के गौरा टीम के बीच खेला गया जिसमें ओबरा ने एक गोल दाग कर जीत हासिल कर ली।
जिसके मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय एवं जिला परिषद सदस्य अर्चना प्रकाश थे।जिसे थाना प्रभारी श्री पांडेय के द्वारा विजेता एवं उप-विजेता टीम को जर्सी एवं नगद देकर हौसला अफजाई की,वही खेल कमेटी अध्यक्ष रामदेव विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राजद प्रखंड अध्यक्ष सह खेल कमेटी अध्यक्ष नवल किशोर यादव,के द्वारा विजेता टीम को ₹2100 नगद एवं खस्सी तथा ट्रॉफी दी गई,तथा उपविजेता टीम को भी नगद 1100सौ रूपये नगद एवं एक खस्सी एवं ट्रॉफी दी गई। इस मैच के निर्णायक जेंट्स बाड़ा, नीलकंठ सिंह एवं मिथिलेश सिंह थे। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि ललन यादव, उप -प्रमुख सतेंद्र पासवान,सत्यनारायण गुप्ता, धर्मेंद्र पाल, देवेंद्र कुमार, सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे ।