खरौंधी : कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए विगत कई सप्ताह से खरौंधी में सप्ताहिक बाजार बंद रहता था। लेकिन आज खरौंधी बाजार में दुकानदार खोलकर मनमानी ढंग से दुकान खोल कर बैठ थे। जबकि पुलिस के द्वारा शनिवार को बाजार बंद रखने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं था जिसे देखते हुए थाना प्रभारी अर्जुन पासवान ,एसआई सदानंद कुमार खरौंधी बाजार क्षेत्र में घूम घूमकर दुकान को बंद करें की अपील की ।
देश एवं राज्य में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और हमारे क्षेत्र में भी कोरोना का दस्तक फैल चुका है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप शनिवार को पूर्ण रूप से दुकान को बंद रखें। उन्होंने बाजार क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सब्जी का दुकान लगाते हैं, लेकिन आप शनिवार को दुकान नहीं लगाएं, अपनी सुरक्षा के लिए 1 दिन दुकान बंद नहीं रख सकते हैं? क्या आपको अपने जीवन से प्यार नहीं है? आपसे निवेदन है कि आप अपना ना सही दूसरे के जीवन के साथ खिलवाड़ ना करें।
उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की आप 144 धारा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। किसी भी स्थिति में आज शनिवार को बाजार ना लगाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके ऐसा नहीं करने वालों दुकानदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।