गढ़वा : गढ़वा नारायणपुर, टंडवा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया ।
बताते चलें कि ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल गढ़वा यहाँ के बच्चों के सर्वागीन विकास हेतु हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता एवं अनुशासन पर उतना ही ध्यान देता है जितना कि पढ़ाई पर। इस अवसर पर मुख्य रूप से वर्ग प्री- नर्सरी से सप्तम वर्ग तक के विद्यार्थियों ने क्रमशः कलर कोण कलेक्शन, फ्रॉग जम्प, कोण चेंजिंग रेस, अर्रेंज कोण रेस, सट्ल रन, सट्ल रन विथ बॉल एवं कबड्डी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रबंधन सदस्य अनूप सोनी, अलोक सोनी, धीरज राज, आकाश सोनी एवं शिक्षकगण मौजूद थे।