मझिआंव :
थाना क्षेत्र के जाहर सराय गांव के टोला परसा खाड़ में गुप्त सूचना के आधार पर मझिआंव पुलिस ने अवैध रूप से शराब बना रहे परसा खाड़ गांव निवासी प्रेमनाथ सिंह उर्फ रोवन सिंह 55 वर्ष लगभग रंगें हाथ गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के खिलाफ सर्च अभियान मंगलवार को चलाया गया ।जिसके दौरान जाहर सराय के चटवा नाला के पास से रोवन सिंह को महुआ का अवैध शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज किया गया ।जिसका केश कांड संख्या 99/23, धारा:272, 273, एवं 47(a), एक्साईज एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज करते हुए अभियुक्त को गढ़वा जेल भेज दिया गया।
मौके से महुआ शराब 15 लीटर, शराब बनाने के एक मशीन अलमुनियम के दो तशला, 6 ड्राम, सहित अन्य समान बरामद किया गया।इस तरह के छापामारी से अवैध रूप से शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।