भवनाथपुर : कैलान के शिवाजी खेल मैदान ज्योतिव फुले स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित निलाम्बर पिताम्बर फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को किया गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, जिला परिसद सदस्य रंजनी शर्मा, एसआई सहदेव साह,कैलान पंचायत के मुखिया सुकनी देवीने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फुटबॉल किक मारकर किया। उद्घाटन मैच जय हिंद स्पोर्टिंग क्लब बरडीहा और स्टार स्पोर्टिंग क्लब मकरी के बीच खेला गया।इस मौके पर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है, खेल के क्षेत्र में आज झारखंड के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपना हुनर दिखा रहे हैं और साथ ही साथ खेल क्षेत्र में करियर भी बना रहे हैं।
आप सभी खेल को खेल भावना से खेलते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन करें और राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करें। जिला परिसद सदस्य रंजनी शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रो मे इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं अपने स्तर से हर संभव सहयोग करूंगा।मुखिया सुकनी देवी ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियों के प्रतिभा निखारा जा सके और जिला, राज्य व राष्ट्र स्तर पर खेल का बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शक्ति सिंह, उपाध्यक्ष, आलोक यादव,सचिव फुलेन्द्र यादव,सह सचिव छोरेलाल सिंह,कोषाध्यक्ष रंजीत पटेल,सुरेन्द्र यादव धमेंद्र यादव,खेल प्रभारी राजमोहन यादव, संरक्षक राम प्रताप यादव, विमलेश यादव, अनिल यादव,नगीना यादव,संजय यादव,उमेश यादव,उपेंद्र यादव,रंजन साह,शेखर सिंह, राहुल सिंह, अभय यादव, विकास यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
प्रखंड क्षेत्र के बनसानी पंचायत के झगड़ाखाड के ग्रामीण बंदरो की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बंदरों के आतंक आए दिन झगड़ाखांड में खपरैल मकानों पे बंदरों का आतंक बडा हुआ है रोज सुबह बंदर झुंड बनाकर आते है खेतो में लगे मक्का की फसल,अमरूद, सब्जियों को तोड़कर नुकसान कर दे रहे हैऔर खपरैल मकानों के खपड़ो को तोड़कर तहस नहस कर दे रहे है जिससे ग्रामीण परेशान है। नुकसान हो रहे घरों के खपडो में युगलकिशोर पाठक, मुंद्रिका पाठक, बसंत पाठक, राम निवास साह, सुनील साह,राम औतार साह,रामनाथ साह, अयोध्या पाठक,अमित पाठक, विनय पाठक ब्रजकिशोर पाठक सहित टोला के निवासियों का घर नुकसान कर रहे है। ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों को पकाने के लिए वन विभाग अधिकारी से कई बार कहा गया लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है की जल्द से जल्द बंदरो को पकड़ने का अभियान चलाया जाए,एवं सरकार उचित मुवाजा का प्रावधान करे।
थाना क्षेत्र कोन मंडरा गांव में आपसी विवाद को लेकर 45 वर्षिय छवि साह ने अपने घर मे गुरुवार को अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस को सूचना मिलने पर थाना के एस आई सहदेव साह ऐ एस आई रबुल अंसारी ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये गढवा भेज दिया है मृतक की पत्नी ने बताया कि बुधवार की साम मेरे पति किसी बात को लेकर मारपीट किये थे गुरुवार की सुबह मै अपना ईलाज कराने के लिए मैके चेपली जा रही थी बन्चो के साथ कुछ दूर जाने के बाद तवियत अछि नही लगने पर घर वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद था पासपड़ोस को सूचना देकर आंगन फांद कर लोग अंदर गए जहाँ मेरे पति फांसी पर मृत अवस्था मे झूल रहे थे ।
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर पुलिस को दी गई।