कांडी (गढ़वा) : विद्युत स्पर्शाघात से हुए निधन दो व्यक्तियों के के शव के साथ परिजनों ने कांडी बिजली सब स्टेशन के सामने मुख्य सड़क पर देर शाम मंगलवार की शाम सड़क जाम कर मुआवजे की मांग किया। सड़क जाम की सूचना पाते हीं कांडी बीडीओ जोहन टूडू ने जाम स्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक एक आवास, विधवा पेंशन के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की लाभ देने की आश्वासन के बाद जाम हटा। परिजनों ने शव को सड़क से हटाकर अपने अपने घर ले गए।
विदित है कि कांडी बाजार निवासी सुंदर शाह के मकान के ऊपर करकट लगाने के क्रम में सुंदर साह का बड़े पुत्र जितेंद्र प्रसाद उम्र 40 वर्ष तथा नावाडीह गांव निवासी विजय चैहान का 22 वर्षीय पुत्र रोहित चैहान की मौत बिजली के चपेट में आने से इलाज के दौरान सदर अस्पताल गढ़वा में हो गई थी।
सूचना के अनुसार मृतक के शव को अंत परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था ।बुधवार की सुबह सोन नदी तट पर दोनों मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।