गढ़वा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में विकास योजना की समीक्षात्मक बैठक की संपन्न हुयी। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़ी विकास योजनाओं का क्रमवार समीक्षा किया गया।
समीक्षा के क्रम में भवन प्रमंडल से संबंधित मामले पर उप विकास आयुक्त एवं स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को सदर अस्पताल की योजना की जांच रिपोर्ट देने की बात कही गयी। साथ ही आर.ई.ओ को कुल्ही पिकेट के संदर्भ में अगले महीने तक वन प्रमंडल पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने 15 सितंबर तक योजना को पूर्ण करने तथा यदि कार्य नहीं पूर्ण नहीं हो तो इसकी रिपोर्ट देने की बात कहीं ताकि उक्त राशि को दूसरी योजनाओं में लगाकर कार्य पूर्ण किया जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से 11 योजनाओं का जायजा लिया जिसपर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी 11 योजनाओं में से 4 योजनाएं पूर्ण हो गई है। शेष योजनाएं 10 सितंबर तक चालू कर दी जाएंगी। उपायुक्त द्वारा जिले में चल रहे कृषि कार्यो की भी समीक्षा की गई जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सिंचाई हेतु मिनी स्प्रिंकल लगाया गया है। वहीं विभिन्न ब्लॉक में सिंचाई हेतु 600 लाभुकों को मिनी स्प्रिंकल अभी तक प्राप्त हो चुका है।
उपायुक्त ने कृषि पदाधिकारी से लाभुकों के चयन प्रक्रिया की रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कहीं। इसके अलावा उपायुक्त ने भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब निर्माण के संदर्भ में पदाधिकारी उसकी जांच स्वयं करते हुए जियो टैग करवाना सुनिश्चित करें तथा इसका भौतिक सत्यापन भी करना आवश्यक समझे।
उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी से अब तक जितने भी जल मीनार पूर्ण हो गए हैं उनकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही। प्रखंड विकास पदाधिकारी इसका भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट से अवगत कराएंगे। बैठक में उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए रिनोवेशन के विषय में बताया कि स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता रिनोवेशन का कार्य कराएंगे, जिसकी निविदा की प्रक्रिया अभी अधीन है तथा उन्होंने कहा कि रिनोवेशन हेतु सुसज्जित कराने का कार्य समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में जल्द निविदा का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।