गोदरमाना : रंका प्रखंड अंतर्गत चुटिया पंचायत के वार्ड नंबर 8 टोला हाटदोहर में कोविड-19 पॉजिटिव का पहला मरीज पाया गया, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय मुखिया मिथिलेश यादव के द्वारा पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के अलावे अगल-बगल के लोगों को होम क़वारेंटीन का आदेश दिया गया है। परंतु पॉजिटिव के परिवार के लोग ही खुलेआम बाहर घूम रहे हैं और प्रशासन की तरफ से किसी तरह का घेराबंदी नहीं किया गया है।
स्थानीय मुखिया से बात करने पर मुखिया के द्वारा बताया गया कि लगभग 12:00 बजे ग्रामीणों के द्वारा खबर मिला की अपने पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित है, जो रंका हॉस्पिटल में भर्ती है।
जिसके बाद तत्काल रंका हॉस्पिटल में डॉ राम आशीष चौधरी से बात करने पर उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की।
तत्पश्चात पॉजिटिव व्यक्ति के घर एवं अगल-बगल के लोगों को होम क़वारेंटीन रहने का आदेश दिए तथा किसी से नहीं मिलने एवं सावधानी बरतने को कहा है।